लेडी डॉक्टर को 13 माह में 3 बार हुआ कोरोना, ले चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज़

लेडी डॉक्टर को 13 माह में 3 बार हुआ कोरोना, ले चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज़
Share:

मुंबई:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की 26 वर्षीय एक डॉक्टर बीते 13 महीने में 3 बार कोरोना का शिकार हो चुकी हैं. वो भी तब जब वे  वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुकी हैं. अब BMC ने डॉक्टर के नमूने लेकर उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा है. 26 वर्षीय डॉ. सृष्टि हलारी ने मीडिया को बताया कि एक डॉक्टर होने के नाते वह खुद भी आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि वह खुद मरीज़ों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रही हैं. वे शुरू से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं. ये 45 दिनों में दूसरी बार है, जब वे संक्रमित हुईं हैं. सृष्टि के अनुसार, 'मेरे साथ पूरा परिवार भी कोरोना की चपेट में था, हालांकि वैक्सीन के कारण ये लाभ हुआ कि कोई ठोस नुकसान नहीं हुआ.'

तीसरी बार कोरोना संक्रमित पाए जाने को लेकर डॉक्टर सृष्टि ने बताया कि यह फॉल्स पॉजिटिव नहीं था, क्योंकि उनमे निरंतर कोविड के लक्षण पाए जा रहे थे. सृष्टि हलारी ने 8 मार्च को वैक्सीन की पहली खुराक ली और फिर 29 अप्रैल को दूसरी खुराक ली. बता दें कि 17 जून 2020 को कोविड सेंटर पर काम करते हुए डॉक्टर एक सहकर्मी के संपर्क में आईं. जब टेस्ट करवाया तब वह पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद  29 मई 2021 को उनमे शुरुआत में हल्के से लक्षण नज़र आए, किन्तु बाद में जब टेस्ट करवाया तो वह कोविड संक्रमित निकलीं. 

इसके बाद 11 जुलाई 2021 को इस दिन डॉक्टर सृष्टि तीसरी बार कोरोना संक्रमित हो गईं. पहले डॉक्टर की मां कोविड संक्रमित पाई गई और बाद में वह खुद. डॉक्टर के अनुसार, जब पहली बार कोरोना हुआ था तब उन्हें अधिक तकलीफ नहीं हुई थी. किन्तु दूसरी और तीसरी बार में सिरदर्द, अधिक देर तक स्क्रीन ना देख पाना, शरीर में दर्द जैसी समस्याएं आने लगीं. डॉक्टर के अनुसार, अब वह पूरी तरह से ठीक हैं. बता दें कि विशेषज्ञ भी ये कहते आए हैं कि कोविड वैक्सीन लगने के बाद आपको कोरोना हो सकता है, लेकिन वह गंभीर हानि नहीं पहुंचा सकेगा. 

सोने की कीमत के लगातार दूसरे दिन आई गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव

बीजेपी के खिलाफ बसपा के सतीश का विवादित बयान, कहा- "निजी इस्तेमाल के लिए राम मंदिर के चंदे..."

कई राज्यों में 100 के पार हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए आज का दाम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -