मुंबई हमले के आरोपी अबू जिंदाल की पेशी में हो रही दिक्कतें
मुंबई हमले के आरोपी अबू जिंदाल की पेशी में हो रही दिक्कतें
Share:

मुंबई : मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाईंड और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी अबू जिंदाल उर्फ सईद जबीउद्दीन अंसारी को लंबे समय से दिल्ली की अदालत में पेश न किए जाने को  लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा कहा गया है कि यदि इस आतंकी को कोर्ट में पेश किया जाता है तो आशंका है कि मार्ग में इसका अपहरण हो सकता है या इसकी हत्या की जा सकती है। ऐसे में इसे न्यायालय में पेश किया जाना एक कठिन कार्य है। फिलहाल यह आतंकी दिल्ली की आर्थर रोड़ जेल में बंद है। दरअसल इस आतंकी अबू जिंदाल को कई बार दिल्ली की अदालत ने पेशी पर बुलवाया है लेकिन हर बार इसे पेश नहीं किया जाता। उसके विरूद्ध वारंट तक जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी उसे कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता।

मामले में महाराष्ट्र सरकार द्वारा कहा गया है कि जिंदाल को ट्रेन, हवाई जहाज और सड़क के रास्ते भेजे जाने पर भी ख़तरा है। मामले में कहा गया है कि कोर्ट द्वारा जिंदाल को 17 जुलाई को पेश किए जाने का आदेश दिया गया है। एनआईए का यह भी पक्ष है कि राज्य सरकार द्वारा इस मसले पर निर्देश जारी किए गए हैं जिसके बाद इसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। हालांकि सरकार और एनआईए आतंकी के मामले की सुनवाई वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जाने को लेकर विचार कर रही है माना जा रहा है कि चलित अदालत अथवा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग जैसे ही किसी तकनीकी सहयोग से इस मामले की सुनवाई की जा सकेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -