मुंबई: लगातार बारिश के कारण गिरी 4 मंजिला इमारत, 40 से अधिक लोग मलबे में दबे
मुंबई: लगातार बारिश के कारण गिरी 4 मंजिला इमारत, 40 से अधिक लोग मलबे में दबे
Share:

मुंबई: निरंतर बारिश से परेशान मुंबईवासियों को आए दिन किसी ना किसी किस्म की अनचाही घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही की घटना मुंबई के डोंगरी क्षेत्र से सामने आई है, जहां से एक चार मंजिला इमारत के गिरने की खबर प्रकाश में आई है. इमारत के मलबे में अभी 40 से भी अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सहित बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गया है, जिसके बाद बचाव अभियान भी शुरू कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि मुंबई के डोंगरी में केसरबाग नाम की ईमारत गिरी है. हादसा मंगलवार को 11:30 बजे के लगभग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार को अचानक ही यह ईमारत भरभरा कर गिर गई.

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक़्त कई लोग ईमारत में मौजूद थे, जिससे लगभग 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल तो ईमारत के गिरने की वजह का पता नहीं चल पाया है, किन्तु ऐसा माना जा रहा है कि लगातार हो रह बारिश बिल्डिंग के गिरने की वजह है. इमारत के गिरने के बाद मौके पर भीड़ लगी हुई है. ऐसे में प्रशासन जब मौके पर पहुंचा तो पहले लोगों की भीड़ हटाई गई और उसके बाद राहत बचाव कार्य आरम्भ किया गया.

मनमोहन सिंह संभाल सकते हैं कांग्रेस की कमान, अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे है नाम

मैच के दौरान अचानक निर्वस्त्र होकर मैदान में दौड़ने लगा शख्स, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

हुआवेई करने जा रही है सैकड़ों अमेरिकी श्रमिकों की छंटनी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -