भारत में सहयोग के अवसरों की तलाश : इंद्रावती
भारत में सहयोग के अवसरों की तलाश : इंद्रावती
Share:

नई दिल्ली : विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी मुलियानी इंद्रावती इन दिनों 3 दिनों के भारत दौरे पर निकली है. बताया जा रहा है कि वे यहाँ सहयोग मिलने के सहीं अवसरों की तलाश में लगी हुई हैं. इसके साथ ही यह भी बता दे कि उनके साथ बैंक की दक्षिण एशिया क्षेत्र की उपाध्यक्ष एनेटी डिक्सन भी आई हुई हैं. मामले में यह बात बताई जा रही है कि इस यात्रा के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन से भी मुलाकात करने वाली है.

इसके साथ ही वे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी जयपुर में मिलने वाली है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि भारत के द्वारा लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है फिर भी यहाँ अभी कई चुनौतियां बनी हुई है. साथ ही वे यह भी कहती है कि "मैं भारत के विकास अनुभवों और प्राथमिकताओं पर बात करना चाहती हूं, जिससे दूसरे देशों के लिए अनुकरणीय सबक मिल सके." उनका यह भी कहना है कि "मैं यह जानना चाहती हूं कि समावेशीकरण प्रक्रिया में सुधार के लिए विश्व बैंक किस तरह से भारत के साथ मिलकर काम कर सकता है. साथ ही शहरीकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बैंक किस प्रकार भारत के साथ काम कर सकता है."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -