मुलायम यादव ने फिर ली सीएम बेटे की क्लास
मुलायम यादव ने फिर ली सीएम बेटे की क्लास
Share:

लखनऊ। उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भले ही देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम है, लेकिन वो एक बेटे भी है और उनके पिता उस पार्टी के मुखिया है, जिसके वो सदस्य है। ऐसे में पिता से समय-समय पर सलाह और फटकार तो लाजिमी है। एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश की क्लास ली है।

लखनऊ में जब सपा नेता जनेश्वर मिश्रा की जयंती मनाई जा रही थी, तभी मुलायम ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कड़े शब्दों में कहा कि अगर ज़मीन कब्जा करते रहोगे तो फिर सरकार कैसे बनेगी। मुलायम ने न सिर्फ नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहतें दी, बल्कि अखिलेश यादव को उन लोगों से दूर रहने को कहा जो उन्हें घेरे रहते हैं और सच से दूर रखते हैं।

उन्होने बेटे अखिलेश को पार्टी में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने को भी कहा। इस दौरान मुलायम ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और तमिलनाडु की सीएम जयललिता के काम की तारीफ भी की। हांलाकि यह पहली बार नहीं है, मुलायम कई बार अखिलेश की टीचर की भूमिका में आकर उन्हें डांट पिलाते है। शायद इसी कारण अखिलेश भी अपने पिता को नेताजी कहते है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -