मुलायम के आगे दुःखड़ा रोने पहुंचे शिवपाल
मुलायम के आगे दुःखड़ा रोने पहुंचे शिवपाल
Share:

लखनउ : अखिलेश यादव द्वारा बर्खास्त करने के बाद सोमवार के दिन शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह की शरण ली। उन्होंने मुलायम के सामने अपना दुःखड़ा सुनाया और कहा कि वे ही नेताजी का असली उत्तराधिकारी है। उन्होंने विश्वास जताया है कि नेताजी जो भी फैसला लेंगे उन्हें वह मान्य होगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को शिवपाल समेत 4 मंत्रियों को सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके तुरंत बाद ही शिवपाल ने मुलायम के घर जाकर उनसे मुलाकात की।

लौटा दी सरकारी गाड़ी

बताया गया है कि सरकार से बाहर होने के बाद ही शिवपाल ने सरकारी गाड़ी लौटा दी है और वे अपने निजी वाहन में घर आये। बताया गया है कि शिवपाल ने अपनी सरकार गाड़ी मुलायम के हवाले कर दी है और कहा कि नेताजी ही उनके मामले में फैसला लेंगे। भले ही शिवपाल को सरकार से बर्खास्त कर दिया गया हो लेकिन उनका यह भी कहना है कि वे 5 नवंबर को होने वाली रैली में अवश्य ही जायेंगे।

आजम भी मैदान में कूदे इधर सपा के ताजा झगड़े में आजम खान भी मैदान में कूद गये है। उन्होंने कहा कि अमर सिंह की वापसी के बाद सपा में ऐसा समय आयेगा, यह समझदार लोगों ने पहले ही समझ लिया था।

अखिलेश ने शिवपाल समेत 6 मंत्रियों को किया बर्खास्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -