नोटबंदी पर संसद में रखेंगे मुलायम अपनी बात

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव उत्तरप्रदेश के जौनपुर पहुंचे थे। यहां पर राज्य के मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र का तिलकोत्सव था। जब यहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से केंद्र सरकार द्वारा 500 रूपए और 1000 रूपए की नोटबंदी किए जाने को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि वे इस मामले में कुछ भी नहीं कहेंगे। इतना ही नहीं वे तो इस मसले पर संसद में ही अपनी बात रखेंगे।

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव निगोह में समाजवादी पार्टी के नेता और सरकार में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के घर पहुंचकर ओमप्रकाश यादव को आशीर्वाद देंगे। गौरतलब है कि मंत्री पारसनाथ यादव के बेटे का विवाह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई प्रभुनाथ यादव की पुत्री से होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मंत्री ओमप्रकाश सिंह, नारद राय, शैलेंद्र यादव, जगदीश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष राह बहादुर यादव, लैकफैड के चेयरमैन कुवर विरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक श्रद्धा यादव, शचिन्द्र नाथ त्रिपाठी, गुलाब सरोज, पूर्व मंत्री अम्बिका आदि शामिल हुए।

नोटबंदी को लेकर यादव ने मोदी को घेरा

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -