भाजपा छोड़कर बोले मुकेश वर्मा - BJP के 100 विधायक हमारे संपर्क में..
भाजपा छोड़कर बोले मुकेश वर्मा - BJP के 100 विधायक हमारे संपर्क में..
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भगदड़ मची हुई है. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह के बाद गुरुवार को 2 विधायकों मुकेश वर्मा और विनय शाक्य ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी इस्तीफ़ा दे चुके हैं. उधर, मुकेश वर्मा ने पार्टी छोड़ने के बाद दावा किया है कि करीब 100 MLA ऐसे हैं, जो पार्टी छोड़ सकते हैं.

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि, 'भाजपा ने गैर जमानती वारंट निकालकर सोचा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य को डरा लेंगे. एक गैर जमानती वारंट नहीं एक दर्जन आ जाएं, जितने गैर जमानती वारंट आएंगे उतनी ही ताकत से स्वामी प्रसाद मौर्य भी पलटवार करेगा. मेरे त्यागपत्र के ठीक 1 दिन बाद आया गैर जमानती वारंट, नादान बच्चा भी जान सकता है कि इसके लिए कहां से चाबी भरी गई है. मेरा घर अब बागियों का मुख्यालय बन गया है.'

वहीं, शिकोहाबाद विधानसभा सीट से भाजपा MLA मुकेश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद दावा किया है कि ‘उनके संपर्क में भाजपा के 100 हैं और भाजपा को हर दिन इस्तीफे का इंजेक्शन लगेगा.’ उन्होंने कहा कि भाजपा अगड़ों की पार्टी है और वहां दलितों और पिछड़ों का कोई आदर नहीं है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने पिछड़ों को टारगेट करके नौकरी नहीं लगने दी. वर्मा ने कहा ‘भाजपा दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा विरोधी है.’

यूपी चुनाव में पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, टिकट बंटवारे पर बैठक में हुए शामिल

यूपी चुनाव: क्या अयोध्या में 'मोदी की काशी' जैसा करिश्मा कर पाएंगे योगी आदित्यनाथ ?

फर्म में निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में इस कंपनी के संस्थापक को 26 सितंबर को होगी जेल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -