देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी भले ही अरबपति हो लेकिन उनकी सोच साधारण व्यक्ति की तरह ही है. जी हाँ... और वो अपने और अपने कर्मचारियों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते है. इस बात को साबित करती है ये तस्वीरें. इस तस्वीर में आप देख सकते है मुकेश भी ऑफिस में सभी कर्मचारियों के साथ बैठकर काम कर रहे है. और ये सच है मुकेश अम्बानी अपने ऑफिस में सभी के साथ ही बैठकर काम करते है. अम्बानी ने अपने ऑफिस में केबिन सिस्टम को ही खत्म कर दिया है. उन्होंने किसी के लिए भी केबिन नहीं बनवाया है यहाँ तक की खुद के लिए भी नहीं. अम्बानी ने ओपन ऑफिस कल्चर को बढ़ावा देने के लिए ये पहल की है.
ये कल्चर उन्होंने जियो के हेड ऑफिस में शुरू किया है. नवी मुंबई के ठाणे बेलापुर रोड पर रिलायंस जियो की बिल्डिंग बनी है. और इस बिल्डिंग को हर्मन मिलर रीच अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुके है. जियो की आठ मंजिला बिल्डिंग बहुत खास है. जियो की बिल्डिंग में बहुत सी ऐसी खासियत है जो इसे ओरो से अलग बनाती है.
इस बिल्डिंग में सब कुछ हाई टेक है. इस बिल्डिंग में बहुत सी चीज़े स्क्रेब से बनाई गई है. मुंबई की सड़को पर आपने काले और पीले रंग की टैक्सी दौड़ते हुए देखी होगी. ये ही टेक्सी स्क्रेब मटेरियल से बनाकर जियो के ऑफिस में रखी गई है. इस ईमारत की लागत करीब 21 अरब रूपए है और ये अब तक की सबसे बड़ी रिलायंस की बिल्डिंग है.
बॉडी-बिल्डरों को बेच रही ये महिला अपना दूध..
मंदिर जिसमे पूजा करने से अनिष्ट होता है
बोर्ड पर कंप्यूटर बना कर ये शख्स बच्चों को सीखा रहा कंप्यूटर