Reliance Jio हुआ लांच, SMS-कॉल-डाटा सब मिलेगा फ्री
Reliance Jio हुआ लांच, SMS-कॉल-डाटा सब मिलेगा फ्री
Share:

Reliance Jio अपने नए फोन और नई धमाकेदार सिम को कमर्शियल तरीके से लांच कर चूका है। इसके पूर्व रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के प्रमुख मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 42 वीं AGM में Jio को लेकर कई तरह की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कैंपेन को समर्पित करते हुए कहा कि रिलायंस जियो की लाॅन्चंग के बाद भारत की ग्लोबल रैंकिंग में सुधार होगा साथ ही भारत शीर्ष 10 में इंटरनेट सेवा प्रदाता में शामिल हो रहा है।

फ्री इंटरनेट और फ्री STD और लोकल कॉल को लेकर रिलायंस जिओ ने आज सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है। मुकेश अंबानी ने इस दौरान कई अहम ऐलान किए हैं। हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे अपडेट जो आपके काम के होंगे। जानिये उन अप्डेट्स को।

1. 1GB डाटा सिर्फ 50 रुपए में मिलेगा।

2. जीयो टू जीयो फोन कॉल लाइफ टाइम फ्री।

3. देशभर में 10 लाख वाई-फाई जोन बनाएगा रिलायंस।

4. जियो नेटवर्क पर SMS फ्री, त्योहारों में भी पैसे नहीं लगेंगे।

5. Students को हर प्लान में मिलेगा 25 % तक ज्यादा डाटा।

6. Jio 18,000 शहर और 2 लाख गांव तक अपनी सुविधा पहुंचाएगा।

7. 1.2 बिलियन लोग भारत में डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

8. 2017 तक भारत की 90 फीसदी लोगों तक 4जी।

9. किसी भी नेटवर्क पर रोमिंग नहीं देना होगा।

10. जियो टैरिफ में यूजर को सिर्फ एक सर्विस के लिए पैसे देने होंगेI

दुनिया का सबसे सस्‍ता डाटा देगा RelianceJio, कॉलिंग-SMS-रोमिंग सब फ्री

रिलायंस जियो को लेकर 4g टेलीकॉम बाजार गर्म, एयरटेल ने 80 फीसद तक घटाए 4जी के दाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -