झारखंड मे भी MSG-2 के प्रदर्शन पर लगी रोक
झारखंड मे भी MSG-2 के प्रदर्शन पर लगी रोक
Share:

झारखण्ड : झारखण्ड के सीएम रघुवर दास ने झारखंड राज्य मे डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम सिंह की फिल्‍म 'MSG 2' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है, सीएम रघुवर दास का कहना है कि इस फिल्‍म (एमएसजी 2) का झारखंड में प्रसारण नहीं होगा, इस फिल्‍म में आदिवासी-वनवासी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है उन्‍होंने कहा कि ऐसी विवादित फिल्‍म के प्रसारण की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

इस फिल्म की रिलीज़ पर चिंता जताते हुये मुख्‍यमंत्री ने कहा,'झारखंड आदिवासी बाहुल प्रदेश है और फिल्‍म में आदिवासियों को लेकर अमर्यादित शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया गया है, इस फिल्‍म के रिलीज होने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका है। ' साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि,' समाज के किसी भी वर्ग के साथ खिलवाड़ करने वालों को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता।' 

MSG-2 के रिलीज़ पर रोक लगाने का सबसे मुख्य कारण यह है की इसमे आदिवासी समुदाय के बारे में कुछ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है जोकि आदिवासी संगठन द्वारा विद्रोह उत्पन्न करने का कारण बन गया है इसके विरोध मे कई आदिवासी संगठन सामने आए हैं झारखंड के अलावा पहले भी छत्‍तीसगढ़ में इस मामले को लेकर कई आदिवासी संगठन विरोध कर रहे हैं कई पुलिस स्टेशनों मे शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -