MPPEB भर्ती परीक्षा 2015
MPPEB भर्ती परीक्षा 2015
Share:

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जाम बोर्ड ने असिस्टेंट मेनेजर के पद के लिये भर्ती निकाली है और भी बहुत सी पोस्ट के लिये भर्ती है। योग्य उम्मीदवार 07-08-2015 से 05-09-2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे उम्र,चयन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है।

MPPEB भर्ती जानकारी :

कुल पद: 367

परीक्षा का नाम : कम्बाइन्ड रिक्वैमेंट टेस्ट 2015

पद नाम: 

1 लेबोरेट्री टेक्निशियन:
फिजिक्स : 40 पोस्ट
केमिस्ट्री : 53 पोस्ट 
बॉटनी : 36 पोस्ट
जुलोजी : 51 पोस्ट
जिओग्राफी : 33 पोस्ट
होमेसाइन्स : 7 पोस्ट

2 लेबॉरेटरी टेक्निशियन: 51 पोस्ट
3 जूनियर सिल्क इंस्पेक्टर: 2 पोस्ट
4 लेबॉरेटरी असिस्टेंट/सेम्प्लर: 9 पोस्ट
5 केमिस्ट: 4 पोस्ट
6 असिस्टेंट मेनेजर(टेक्निकल): 22 पोस्ट

उम्र सीमा: उम्मीदवारों की उम्र लड़को के लिए कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होना चाहिए।

योग्यता: उम्मीदवार के पास B.Sc (फिजिक्स,केमिस्ट्री,बॉटनी,जुलोजी) किसी एक सब्जेक्ट मे डिग्री होना चाहिए। लेबॉरेटरी टेकनीशियन के लिए बीएससी साइंस/बीएससी(एग्रिकल्चर) और बीटेक(एग्रीकल्चर्ल इंजीनियर) की डिग्री होना चाहिये।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा देना पड़ेगा। जो लिखित परीक्षा मे पास होंगे उन्हे ही चुना जाएगा। 

परीक्षा फीस: 350 रुपए एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिये और 700 रूपये अनारक्षित उम्मीदवार के लिये। आप ऑनलाइन आवेदन देते है तो एमपी ऑनलाइन पोर्टल फीस 70 रूपये सभी उम्मीदवारों के लिये। 

कैसे आवेदन करे: योग्य उम्मीदवार www.mponline.gov.in वेब साइड पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 05-09-2015 के पहले।

ऑनलाइन आवेदन देने के कुछ निर्देश:

1 आवेदन करने के पहले उम्मीदवार को फोटो ,हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान स्केन कर लेना चाहिये।
 
2 www.mponline.gov.in वेब साइड खोले।

3 साइड खोलने के बाद सिटीजन सर्विस पर क्लिक करे उसके बाद एप्लिकेशन फिर व्यापम लिंक पर जाए। निर्देश और परीक्षा के नियम पर क्लिक करे।

4 एप्लिकेशन फार्म पर क्लिक करे।

5 सारी जानकारी फॉर्म मे भरे और फोटो,हस्ताक्षर,अंगूठे का निशान अपलोड करे।

6 सम्मिट करने के पहले एक बार फिर से फॉर्म को जांच ले उसके बाद ही सम्मिट करे।

7 एप्लिकेशन सम्मिट करने के बाद प्रिंट आउट निकाल ले।

महत्वपूर्ण तारीख: 

एप्लिकेशन फॉर्म की आखरी तारीख: 05-09-2015.

तारीख और समय लिखित परीक्षा का:

लिखित परीक्षा मे दो पेपर होंगे

पहला पेपर: 04-10-2015 (रविवार) 9:45 से 12:15 तक
दूसरा पेपर: 04-10-2015 (रविवार) 1:45 से 4:15 तक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -