एमपी के इन तीन शहरों से बाहर जाने के लिए जरुरी होगा ई-पास
एमपी के इन तीन शहरों से बाहर जाने के लिए जरुरी होगा ई-पास
Share:

शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 51 प्रतिशत हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इंदौर, भोपाल और उज्जैन के लिए ई-पास की जरुरत होगी. ये तीनों जिले रेड जोन में अभी शामिल हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने और गाइडलाइन के मुताबिक अपने जिलों में छूट देने को कहा है. पहले मध्य प्रदेश का रिकवरी रेट 50 फीसदी से नीचे चल रहा था. लेकिन अब ये बढ़ा है.  

दरअसल, प्रदेश में ग्रीन जोन से ग्रीन जोन में जाने के लिए ई-पास समाप्त कर दिया गया है, परंतु भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन से बाहर निकलने के लिए ई-पास की जरूरत होगी. वहीं दूसरे राज्यों में आने-जाने के लिए भी ई-पास की अनिवार्यता रहेगी.

जानकारी के लिए बता दें की एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि नए डिस्चार्ज क्राइटेरिया के मुताबिक, कोरोना मरीजों को, जिनका स्वास्थ्य सही हो, कोरोना के लक्षण न हों और तीन दिन से बुखार न आ रहा हो तो उन्हें 10 दिन में डिस्चार्ज कर दिया जा सकेगा. इसके पश्चात उन्हें 7 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा.

उज्जैन में 25 नए कोरोना के केस आए सामने, दो और मौते हुई

भोपाल में 51 नए कोरोना के मामले मिले, 1315 पहुंची मरीजों की संख्या

इंदौर में 3000 के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 114 लोगों ने गवाई जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -