पेड़ ना काटने को लेकर यशोधरा राजे ने दिए सख्त निर्देश
पेड़ ना काटने को लेकर यशोधरा राजे ने दिए सख्त निर्देश
Share:

भोपाल: तकनीकी शिक्षा कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने हाल ही में पेड़ ना काटने की सलाह दी है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने कहा, 'नरेला शंकरी स्थित निर्माणाधीन ग्लोबल स्किल पार्क एक यूनिक प्रोजेक्ट है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस कार्य को करने के लिए आउट ऑफ द बाक्स सोचने की जरूरत है।' जी दरअसल बीते सोमवार को श्रीमती सिंधिया नरेला शंकरी स्थित निर्माणाधीन ग्लोबल स्किल पार्क के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रही थी।

इस दौरान उन्होंने कहा, 'महामारी के कारण पिछले महीनों में काम की गति धीमी हो गई थी। अब स्थितियां सामान्य हो गई हैं, अब युद्ध स्तर पर कार्य होना चाहिए।' इसी के साथ उन्होंने निर्माणाधीन परिसर में लगे हुए किसी भी पेड़ को क्षति ना पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए। जी दरअसल श्रीमती सिंधिया ने कहा, 'अगर पेड़ लगे होने से बिल्डिंग संरचना के डिजाइन को बदलना पड़े तो बदलें। पेड़ को ना काटें। अगर जरूरी हो तो जड़ से शिफ्ट कर रिलोकेट करें।'

वहीँ आगे कौशल विकास मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा, 'इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को सरल बना कर युवाओं और अशक्त वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना है। भारत एक कृषि प्रधान देश है, नए ग्लोबल स्किल पार्क में एग्रो बिजनेस, फूड प्रोसेसिंग विषयों पर आधुनिक तकनीकों से युवाओं को रू-ब-रू कराने सर्टिफाइड कोर्स शुरू होंगे। इस अवसर पर संचालक कौशल विकास जितेंद्र राजे, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीएसपी हरजिंदर सिंह एवं डाटा कंसल्टेंसी मोंटे कारलो एवं श्रीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी मौजूद थे।'

धरना प्रदर्शन कर रहे नगर निगम कर्मचारी, शहर में फैला कचरा

कोच्चि मेट्रो में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

बेटी की शादी में जमकर नाचे अनिल कपूर, रिया कपूर को टक्कर देते आए नजर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -