MP में 1 जुलाई को होगा दूसरे चरण का मतदान, इन जनपदों में रहेगा अवकाश
MP में 1 जुलाई को होगा दूसरे चरण का मतदान, इन जनपदों में रहेगा अवकाश
Share:

भोपाल: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण लिए 1 जुलाई को मतदान होना है। इस दिन 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। मतदान प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस के चलते निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश रहेगा। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस को भी बीते चरण सामने आई कुछ घटनाओं के बाद अलर्ट रखा गया है।

1 जुलाई को होंगे मतदान:-
1 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए कुल 23 हजार 967 मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं। इसमें 7655 ग्राम पंचायतों के कुल 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के तुरंत बाद ही काउंटिंग आरम्भ होगी तथा रात तक नतीजें भी घोषित कर दिए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन को इस के चलते अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

इन जनपदों में होना है दूसरे चरण का मतदान:-
राजगढ़- जीरापुर, खिलचीपुर
रायसेन- उदयपुरा, गैरतगंज, बेगमगंज
सीहोर- नसरूल्लागंज, इछावर
विदिशा- सिरोंज, नटेरन
खरगोन- महेश्वर, बड़वाह
खण्डवा- खालवा, पुनासा
धार- गंधवानी, उमरबन (बाकानेर), धरमपुरी, मनावर
झाबुआ- झाबुआ, मेघनगर, रानापुर, रामा, जिला बुरहानपुर के खकनार
अलीराजपुर- अलीराजपुर, जोबट
बड़वानी-  ठीकरी, राजपुर, निवाली
गुना- राघौगढ़, चाचोड़ा, जिला शिवपुरी के पिछोर, नरवर, कोलारस, जिला अशोकनगर के ईसागढ़
दतिया- सेवढ़ा, भाण्डेर
जबलपुर- मझौली, पाटन शाहपुरा
छिंदवाड़ा- सौंसर, पांढुर्ना, परासिया, बिछुआ
सिवनी- लखनादौन, घंसौर (कहानापस), धनोरा
बालाघाट- लांजी, किरनापुर, कटंगी
मंडला- घुघरी, मोहगांव, मंडला
डिंडौरी- डिंडौरी, अमरपुर
कटनी- बड़वारा, कटनी
उज्जैन- खाचरौद, घटिया
नीमच- जावद
रतलाम- बाजना, सैलाना
शाजापुर- मोमन बड़ोदिया
आगर-मालवा- आगर
मंदसौर- सीतामउ, भानपुरा
देवास- देवास टोंकखुर्द, सोनकच्छ
सागर- मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना
छतरपुर- बड़ामलहरा, बकस्वाहा बारीगढ़ (गौरीहार)
दमोह- जबेरा, हटा
टीकमगढ़- टीकमगढ़, पलेरा
निवाड़ी- पृथ्वीपुर
पन्ना- गुन्नौर, पवई, शाहनगर
रीवा- रीवा, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव
सिंगरौली- देवसर
सीधी- रामपुर नैकिन, मझौली
सतना- नागौद, अमरपाटन, रामनगर
नर्मदापुरम- सिवनी मालवा, पिपरिया
बैतूल- घोड़ाडोंगरी, मुलताई, आठनेर, चिचोली
शहडोल- ब्योहारी, जयसिंह नगर
उमरिया- मानपुर
अनूपपुर- जैतहरी
भिंड- अटेर, भिंड
श्योपुर- कराहल
मुरैना- मुरैना एवं जौरा जनपद पंचायत में एक जुलाई को मतदान होगा

उद्धव के इस्तीफे के बाद सरकार बनाने में जुटी भाजपा, गोवा पहुंचे शिंदे गुट के विधायक

6 अगस्त को देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, 10 को ख़त्म हो रहा वेंकैया नायडू का कार्यकाल

बिहार में बड़ा उलटफेर! RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -