​आखिर क्यों दीए जलाने के लिए पीएम मोदी ने चुना 9 बजकर 9 मिनट का समय ?
​आखिर क्यों दीए जलाने के लिए पीएम मोदी ने चुना 9 बजकर 9 मिनट का समय ?
Share:

पीएम मोदी भारत में कोरोनावायरस रोकथाम के लिए कई कड़े कदम उठा रहे है. उसी कड़ी में उन्होने देश की जनता को रविवार की रात 9 बजे दीए जलाने के लिए कहा है. उन्होने जनता से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 130 करोड़ देशवासी 9 मिनट के लिए अपने घर की सभी लाइट बंद करके बालकनी या दरवाजे में खड़े होकर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाएं. आइए जानते है क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

अंक विद्या का भी अदभुत संयोग...

अंक विद्या के द्वारा 9 संख्या पांच अप्रैल 2020 को आ रही है. रात्रि नौ बजे नौ मिनट का समय

निर्धारण कार्य की पूर्णता और शुभता का प्रतीक है. क्योंकि 9 संख्या को

पूर्ण संख्या माना जाता है. संयोग भी कह सकते हैं कि 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे

प्रधानमंत्री ने देश का आह्वान किया. प्रधानमंत्री का संबोधन भी हुआ मात्र 9 मिनट. संबोधन की

तारीख 3. 4. 20 (3+4+2+0)=9 . 5 अप्रैल का दिन यानी (5 + 4) का योग हुआ 9. समय रात 9

बजकर 9 मिनट. वस्तुत: 9 का अंक अविभाज्य होता है. 9 में कितनी भी बार 9 जोड़ें फलांकों का योग 9 ही होगा.

उत्तराखंड में एसपी ने थाना भोजनालयों को बनाया सामुदायिक

इसके अलावा काशी के पंचांग के अनुसार शनिवार 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे चैत्र माह शुक्ल पक्ष में त्र्योदशी तिथि, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में तुला लग्न और सिंह राशि का चंद्रमा गोचर मे होगा. उस समय श्री अनंग त्रयोदशी भी है. अनंग अर्थात मंगल. आम जनता की जान-माल की रक्षा और सुख, स्वास्थ्य के लिए चतुर्थ भाव में उच्च के मंगल की शनि और गुरु के साथ युति महत्वपूर्ण कारक है जिसमें शनि के अंधकार को मंगल की ऊर्जा को बढ़ाने से अवश्य किया जा सकता है. आमजन के मनोबल को बढ़ाने के लिए सिंह अर्थात सूर्य की राशि मे बैठे चंद्रमा को जलते हुए दीपकों से अवश्य बल मिलेगा. ज्योतिर्विद राजेश शुक्ल के अनुसार उस अवधि में सूर्य रेवती नक्षत्र में होगा और चंद्रमा पूर्वाफाल्गुनी में अर्थात समस्त दोषनाशक रवि योग बन रहा है.

दून अस्पताल में कोरोना संदिग्ध जमातियों पर पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

कोटद्वार से गौचर तक तेल के टैंकर में बैठ कर पहुंचा युवक

देशभर में कोरोना से 86 लोगों की मौत, 3000 से अधिक संक्रमित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -