झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी राजेंद्र कासवा गिरफ्तार
झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी राजेंद्र कासवा गिरफ्तार
Share:

झाबुआ : झाबुआ जिले के पेटलावद शहर के एक रेस्टरां में हुए विस्फोट के 4 दिन बाद मंगलवार को देर रात STF ने मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा को महाराष्ट्र में गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बीते शनिवार को हुए डिटोनेटर धमाके में 90 लोग मारे गए थे. पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात को महू के पास मानपुर में कासवा के परिवार से पूछताछ की थी. उसके बाद ही जांच टीम कासवा को पकड़ने के लिए महराष्ट्र रवाना हो गई थी. राजेंद्र के भाई फूलचंद और नरेंद्र को भी मंगलवार को ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनसे भी इस बारे में पूछताछ की थी.

हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कासवा की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. वहीँ राजेंद्र कासवा को विस्फोटक सामग्री देने के धर्मेंद्र सिंह राठौर को भी STF ने धार जिले के बदनावर से गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज आर्येंद्र सक्सेना करेंगे. मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी किया गया. यह एक सदस्यीय जांच आयोग 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -