इंदौर : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानपुर रेल हादसे में प्रभावितों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सरकार मृतकों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पचास हजार रूपये देगी। इसके साथ ही शिवराज सरकार ने बचाव दलों को भी मौका स्थल पर रवाना कर दिया है।
मालूम हो कि यूपी के कानपुर में इंदौर-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुये प्रभावितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया।उन्होंने कहा है कि सरकार यात्रियों की हर संभव मदद कर रही है। मुख्यमंत्री ने छतरपुर, सागर और दतिया से चिकित्सकों के साथ ही बचाव दल को मौका स्थल पर रवाना किया है। दल के साथ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजा गया है।
सरकार ने भोपाल में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की सेवा भी शुरू कर दी है। प्रदेश के लोग 1079 दूरभाष नंबर पर हादसे से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।