MP: लोगों को कब तक लगेगी वैक्सीन बताएं CM शिवराज: कमलनाथ
MP: लोगों को कब तक लगेगी वैक्सीन बताएं CM शिवराज: कमलनाथ
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने वैक्सीन और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर तंज कसा है जी दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ ने वैक्सीन के मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने उन्होंने वैक्सीन को लेकर सरकार से स्थिति साफ करने तक की मांग की है जी दरअसल अपने ट्वीट में कमलनाथ ने कहा कि, ''कई जिलों में इन दिनों वैक्सीन की कमी की किल्लतें सामने आ रही हैं''

आप देख सकते हैं अपने ट्वीट में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि, ''मध्यप्रदेश के कई जिलों से वैक्सीन ख़त्म होने की खबरें सामने आ रही हैं वैक्सीन की कमी की वजह से कई सत्र कम कर दिए है, कई केंद्र भी बंद कर दिये गए है'' कमलनाथ ने इसके अलावा यह भी कहा है कि, ''लोग वैक्सीन की डोज के लिए परेशान हो रहे हैं कई लोग पहली डोज के लिए परेशान हैं तो वहीं कई लोगों को दूसरी डोज के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भटक रहे है वैक्सीन कब उपलब्ध होगी?'

इसके अलावा उन्होंने तंज कसते हुए यह तक कहा है कि, ''क्या इसे लेकर किसी के पास कोई जानकारी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सामने आकर वैक्सीन के मुद्दे पर राज्य के लोगों को पूरी स्थिति साफ करनी चाहिए'' इसी के साथ कमलनाथ ने यह भी कहा कि, ''सीएम को ये भी बताने की जरूरत है कि प्रदेश में कुल कितनी वैक्सीन की डोज़ की जरूरत है और अब तक कुल कितनी डोज़ राज्य की जनता को लग चुकी है साथ ही सीएम ये भी बताएं कि फिलहाल राज्य में कितनी डोज उपलब्ध हैं वैक्सीन कब आएगी और कितनी आएगी''

INI CET Exam 2021: सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने के लिए टाली परीक्षा, 16 जून को होनी थी परीक्षा

RCDF और दुग्ध संघ में 503 पदों के लिए निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

जमीन पर पड़ा सूखा पत्ता अचानक बन गया तितली, वीडियो हो रहा वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -