मध्यप्रदेश: डायनोसोर द्वारा अंडे देने के दो नए स्थान खोजकर्ताओं को मिले
मध्यप्रदेश: डायनोसोर द्वारा अंडे देने के दो नए स्थान खोजकर्ताओं को मिले
Share:

धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में डायनोसोर के जीवाश्मों के खोजकर्ताओं के समूह ने दावा किया है की हमे  इंदौर से लगभग 125 किलोमीटर दूर धार जिले में डायनोसोरों के अंडे देने की दो नई जगहें मिली हैं. व आगे कहा की आज से करीब साढ़े छह करोड़ साल पूर्व डायनोसोर के इतिहास काल में इन जगहों पर डायनोसोरों के बनाये घोंसले करीब साढ़े छह करोड़ साल पहले हुई भौगोलिक उथल-पुथल के बाद चट्टानों के नीचे दब गये थे। खोजकर्ता समूह ‘मंगल पंचायतन परिषद’ के प्रमुख विशाल वर्मा ने अपनी जानकारी में बताया की धार जिले के बाग क्षेत्र के पास स्थित ये दोनों जगह एक-दूसरे से करीब 8 किलोमीटर के फासले पर स्थित हैं। दावा करते हुए कहा है की इन स्थानो की हरेक जगह पर डायनोसोरों के कम से कम 15 अंडों के जीवाश्म हो सकते हैं. 

इन जीवाश्मों की मूल संख्या पता करने के लिए इन दोनों ही स्थानो पर हमारे खोजकर्ताओं द्वारा गहनता से जाँच पड़ताल जारी है. विशाल वर्मा ने कहा की इस महत्वपूर्ण जानकारी के अध्ययन के बाद हमे डायनोसोरों के अंडे देने के तरीके के बारे में प्रमुख जानकारी प्राप्त हो सकेगी. व यह भी पता चला जाएगा की क्या डायनोसोर अपने अंडे देने की प्रक्रिया के लिए एक ही स्थान का बार बार इस्तेमाल करते थे. वर्मा ने कहा की इन जगहों में डायनोसोर के अंडों के करीब साढ़े छह करोड़ साल पुराने दुर्लभ जीवाश्म जमा हैं। 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -