लाला हरदयाल की पुण्यतिथि पर CM शिवराज ने किया नमन
लाला हरदयाल की पुण्यतिथि पर CM शिवराज ने किया नमन
Share:

भोपाल: आज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी एवं गदर पार्टी के संस्थापक लाला हरदयाल की पुण्यतिथि है। आप तो जानते ही होंगे 4 मार्च 1939 को लाला हरदयाल का निधन हुआ था। वह प्रसिद्ध क्रांतिकारी, गदर पार्टी के संस्थापक थे। ऐसे में आज उनकी पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है- ''प्रसिद्ध क्रांतिकारी, गदर पार्टी के संस्थापक सदस्य लाला हरदयाल की पुण्यतिथि पर सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है, चौहान ने कहा कि आजादी की लड़ाई के हीरो रहे लाला हरदयाल ने अपने वैचारिक लेखन से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को सींचा, उन्हें नमन।''

वहीं उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी, गदर पार्टी के संस्थापक लाला हरदयाल की पुण्यतिथि पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। अंग्रेजी हुकूमत को सशस्त्र क्रांति से उखाड़ फेंकने के आंदोलन में उनका महत्वपूर्ण योगदान हमेशा याद किया जाएगा।'' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि लाला हरदयाल का जन्म 14 अक्टूबर 1884 को दिल्ली में हुआ था।

वह भोली रानी और गौरी दयाल माथुर की सांत संतानों में से छठी संतान थे। उनके पिता जिला न्यायालय के पाठक थे। लाला हरदयाल ‘पंजाब" नामक अंग्रेज़ी पत्र के सम्पादक रहे थे और उनके कालेज में मोहम्मद अल्लामा इक़बाल भी प्रोफेसर थे जो वहाँ दर्शनशास्त्र पढ़ाते थे। आपको हम यह भी बता दें कि लाला हरदयाल ने 'गदर पार्टी' की स्थापना 25 जून, 1913 में की थी। इस पार्टी का जन्म अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एस्टोरिया में अंग्रेजी साम्राज्य को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से हुआ था।

 

अस्पताल में भर्ती हैं गौहर खान के पिता, अभिनेत्री ने फैंस से बोली यह बात

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, 750 अंकों तक गिरा सेंसेक्स

भड़ककर बोले एजाज खान- 'देवोलीना चाहकर भी एजाज खान नहीं बन पाएगी'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -