MP: आज CM शिवराज कर सकते हैं हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स से मुलाकात
MP: आज CM शिवराज कर सकते हैं हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स से मुलाकात
Share:

भोपाल: बीते 6 दिनों से लगातार चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज यानी सोमवार को भी जारी है। ऐसे मे बीते रविवार को सुबह से ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जूडा की हड़ताल खत्म हो जाएगी, हालाँकि ऐसा हुआ नहीं। जी दरअसल बीते रविवार के दिन दोनों पक्ष नरम पड़ गए थे, लेकिन शाम साढ़े चार बजे के बाद जूनियर डॉक्टर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की मुलाकात हुई और उसके बाद भी हड़ताल न रुकी। वहीं उसके बाद देर रात करीब दो बजे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने डॉक्टरों को मुलाकात के लिए अपने बंगले बुलाया था।

उसके बाद अब यह उम्मीद जताई गई है कि आज डॉक्टरों की मुलाकात मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हो सकती है। आपको बता दें कि जूडा ने अपनी मांगों में तीन और मांगे जोड़ दी हैं। जी दरअसल जूडा की मांगों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि ''हमने जूडा की मांगें पहले ही मान ली हैं। अब जूनियर डॉक्टर्स को हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हड़ताल खत्म करते हुए काम पर वापस लौट आना चाहिए।''

वही दूसरी तरफ जूनियर डॉक्टरों का साफ कहना है कि ''हम मंत्री जी से मिलने खुद आए थे। हम हड़ताल खत्म करना चाहते है, लेकिन मंत्री जी ने हमारी मांगों को लेकर न तो कोई आदेश दिया न मीडिया के सामने कोई आश्वासन दिया है इसलिए हमारी हड़ताल आगे भी जारी रहेगी।''

आप सभी को पता ही होगा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने जूडा की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर काम पर लौटने के निर्देश दिए थे और उसके बाद जूडा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐसे में अब डॉक्टरों के खिलाफ हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई है और इसमें कहा कहा है कि कोर्ट ने हड़ताल अवैध घोषित कर दी थी, इसके बाद भी डॉक्टर वापस काम पर नहीं लौटे हैं।

61 दिन बाद देश में सबसे कम कोरोना केस दर्ज, मौत का आंकड़ा भी घटा

दिलीप कुमार के निधन की खबरों पर भड़कीं सायरा बानो, कहा- 'विश्वास न करें'

इंदौर हुआ अनलॉक, हफ्ते में 5 दिन खुल सकेंगी किराना दुकानें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -