MP Board Examination: बोर्ड परीक्षा की दिनांक हुई तय, दो और तीन मार्च से होगीं परीक्षाएं
MP Board Examination: बोर्ड परीक्षा की दिनांक हुई तय, दो और तीन मार्च से होगीं परीक्षाएं
Share:

भोपाल: वर्ष 2020 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी की बोर्ड परीक्षाएं दो और तीन मार्च से शुरू होंगी. परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मंडल द्वारा सभी तैयारियां करीबन पूर्ण कर ली गयी है. वहीं, परीक्षाओं के संचालन में संलग्न प्रदेश के करीबन 50 हजार शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का 15 फरवरी से 20 मई 2020 तक का बीमा कराया गया है. इस पर मंडल द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक हाई स्कूल की परीक्षा 3 मार्च से तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही हैं. मण्डल ने इन परीक्षाओं के आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली है. करीबन 19 लाख 38 हजार 308 छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं.

इस वर्ष हायर सेकण्डरी परीक्षा में करीबन 8 लाख 2110 तथा, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में 6882 कुल 8 लाख 08 हजार 9 नौ 92 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे. हाई स्कूल परीक्षा में इस वर्ष करीबन 11 लाख 29 हजार 316 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे है. वहीं, इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 3659 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

यदि परीक्षा की समय की बात करे तो हाई स्कूल नियमित/स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी/हायर सेकण्डरी एवं डीपीएसई तथा शारीरिक शिक्षा प्रशि.पत्रों की परीक्षाएं एक ही पारी में प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाएं दोपहर 01.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य आयोजित होंगी.

कनिष्ट विद्युत निरीक्षक, सहायक, हेल्पर के पदों पर भर्ती, ये है लास्ट डेट

रिसर्च सहयोगी के पदों पर जॉब ओपनिंग, जानिए क्या है आयु सीमा

IIITM Kerala: एमआईएस समन्वयक के पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 40,000 रु

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -