'शिवराज' को जेपी नड्डा ने बताया नंबर वन, कहा- 'मीडिया खबरों के आधार पर CM नहीं बदले जाते'
'शिवराज' को जेपी नड्डा ने बताया नंबर वन, कहा- 'मीडिया खबरों के आधार पर CM नहीं बदले जाते'
Share:

भोपाल: राजधानी भोपाल में बीते गुरुवार को मध्य प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर खुलकर बात की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, ''मीडिया की खबरों के आधार पर सीएम नहीं बदला जाता। शिवराज सिंह बतौर सीएम नंबर वन की पोजिशन पर हैं और शिवराज ने कई मामलों में राज्य को नंबर वन राज्य बना दिया है।'' इसी के साथ कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह की जमकर तारिफ की। उन्होंने कहा कि, ''किसान कल्याण की बात हो या फिर गेहूं उपार्जन की, या फिर कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की चिंता करने की, शिवराज सरकार ने हर जगह बेहतर काम किया है। शिवराज सरकार ने प्रदेश को कई मामलों में देश का नंबर वन राज्य बना दिया है।''

इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि, ''देश में अगर कोई किसानों का सबसे बड़ा हितैषी है तो वो हैं प्रधानमंत्री मोदी और किसान हित के निर्णयों को लागू करने वाला कोई मुख्यमंत्री है तो वो हैं शिवराज सिंह चौहान। पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह बात जनता तक पहुंचानी चाहिए।'' इसके अलावा बैठक के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के सतना में कोरोना के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए 'भारत महान नहीं, भारत बदनाम है वाले बयान की आलोचना करते हुए कहा कि, ''सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी और इसके नेता भाजपा और पीएम मोदी की आलोचना करते हुए ये भूल जाते हैं कि वो देश की आलोचना कर रहे हैं।''

राहुल-सोनिया ने नहीं की मुलाक़ात, तो गुप्त बैठकें कर रहे सीएम अमरिंदर, समर्थन जुटाने की कोशिश

सॉन्ग प्रमोशन के लिए राखी सावंत ने उठाया ये कदम, इन लोगों को सीखा रही है डांस

वैक्सीन अनिवार्य करने से हाई कोर्ट का इंकार, कहा- जबरदस्ती टीकाकरण 'मौलिक अधिकारों' का हनन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -