मूवी रिव्यू Ranchi Diaries : कमजोर कहानी में अनुपम व सौंदर्या की नजर आई दमदार Acting
मूवी रिव्यू Ranchi Diaries : कमजोर कहानी में अनुपम व सौंदर्या की नजर आई दमदार Acting
Share:

फिल्म : रांची डायरी  
डायरेक्टर: सात्विक मोहंती  
स्टार कास्ट: सौंदर्या शर्मा ,अनुपम खेर, जिमी शेरगिल, हिमांश कोहली, ताहा शाह, सतीश कौशिक, जिमी शेरगिल
अवधि: 1 घंटा  37 मिनट
सर्टिफिकेट: U /A 
रेटिंग: 2.5/5 स्टार

आपको बता दे की माय फ्रेंड पिंटो और मेरठिया गैंगस्टर्स जैसी फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद सात्विक मोहंती अपनी एक और फिल्म 'रांची डायरी' को लेकर लौंट आए है. इस फिल्म को लिखा भी उन्होंने है और निर्देशन भी खुद ही किया है. फिल्म की स्टार कास्ट तो काफी दिलचस्प है, लेकिन फिल्म  की कहानी दर्शकों को कितना आकर्षित करेगी ये देखना होगा...
 
कहानी:
यह कहानी रांची की गायिका गुड़िया (सौंदर्य) की है. गुड़िया गाना तो जानती है, लेकिन वो पॉप वर्ल्ड में अपना नाम भी कमाना चाहती है. इसके लिए उसका साथ उसके दोस्त मनीष (हिमांश कोहली) और पिंकू (ताहा शाह ) देते हैं , सब कुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ठाकुर भैया (अनुपम खेर) की एंट्री होती है. इसके बाद कहानी में कई उतार-चढ़ाव आने लगते हैं. एक वक्त ऐसा भी आता है  जब गुड़िया, मनीष और पिंकू एक बैंक को लूटने का प्लान भी बनाते हैं. फिर पुलिस (जिम्मी शेरगिल) की भी एंट्री होती है और आखिर में क्या गुड़िया पॉप वर्ल्ड का हिस्सा बन पाती है, या बैंक लूटने के बाद इन सबके साथ क्या होता है ? इसका पता आपको फिल्म देखकर ही चल पायेगा.

डायरेक्शन: 
फिल्म का डायरेक्शन किया है Sattwik Mohanty ने जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में और भी कई चर्चित फिल्मो का निर्देशन किया है. बात करे अगर इस फिल्म के बारे में तो जनाब फिल्म का प्लाट तो अच्छा है, लेकिन कहानी कमजोर है. खासतौर से स्क्रीनप्ले काफी हिला-डुला है. इसे दुरुस्त किया जाता, तो फिल्म का लेवल कुछ और हो जाता. एक कमजोर कड़ी ये भी रही कि इस फिल्म की चर्चा भी काफी कम हुई है, जिसका शायद बॉक्स ऑफिस पर नुकसान हो सकता है. 

अभिनय:
बात करे अगर फिल्म में कलाकारों के अभिनय के बारे में तो अनुपम खेर, जिम्मी शेरगिल , सतीश कौशिक, पित्तोबाश के साथ साथ हिमांश कोहली , ताहा शाह और सौंदर्या ने कमाल की एक्टिंग की है. इनके लिए ये फिल्म देखी जा सकती है. जीत गांगुली के संगीत में अरिजीत सिंह और पलक मुंछाल का गाना भी अच्छा है. सात्विक का डायरेक्शन भी सराहनीय है.  

देखें या नहीं देखें:
फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ है. इसे खुद अनुपम खेर ने प्रोड्यूस भी किया है. अगर आप अनुपम खेर, जिम्मी शेरगिल व सौंदर्या के दीवाने है तो फिल्म को एक बार देख सकते है. 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

आज बिगबॉस के घर सरगुन और मनु पंजाबी की होगी एंट्री

पुनीश को हवा में लटकाकर विकास बने घर के कैप्टन

राजनीतिक दलों में बंद दरवाजों के पीछे की कहानी दिखाएगी केजरीवाल की फिल्म

न्यूटन की सफलता पर राजकुमार ने कहा - "बजट से फर्क नहीं पड़ता"

किशोर दा के कुछ सदाबहार गीतों की एक झलक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -