कमजोर कहानी और बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म है सरकार 3
कमजोर कहानी और बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म है सरकार 3
Share:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म सरकार 3 आज परदे पर आ गई है फिल्म का सीधा मुकाबला राजामौली की बाहुबली 2 से है ऐसे में फिल्म को एक बढ़ी जंग जितनी है. फिल्म में एक बार फिर महानायक अमिताभ बच्चन ही नजर आये है. रामगोपाल वर्मा जो कि अपने निर्देशन के अलग एंगल के लिए जाने जाते है वे फिल्म में फिर नया एक्सपेरिमेंट करते दिखे है. फिल्म की कहानी काफी कमोजर नजर आती है. जो कि और ज्यादा अच्छी हो सकती थी.

कहानी- फिल्म की कहानी है घूमती है शुभाष नागरे के इर्द गिर्द जो अमिताभ बच्चन बने है. सुभास नगर का पता शिवाजी यानि चीकू अब बड़ा हो चूका है. और वह अपने तरीके से सरकार के साम्राज्य को चलना चाहता है. वही अनु जो कि शिवाजी की गर्लफ्रेंड है वो शिवाजी का इस्तेमाल करती है सरकार को जान से मारने के लिए क्योकि वो अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मानती है सरकार को. वही नेता देशपांडे (मनोज बाजपेयी) और बिजनेसमैन माइकल वाल्या (जैकी श्रॉफ) मिलकर सरकार से बदला लेना चाहते है. ऐसे में सरकार के काफी करीबी गोकुल (रोनित रॉय) और गोरख (भरत दाभोलकर) के आने से नए नए ट्विस्ट कहानी में आते है. और क्या है ये ट्विस्ट इसके लिए आपको फिल्म देखना होगी.

अभिनय- फिल्म में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे के किरदार में है जो कि एक बार फिर बेहतरीन लगे है. फिल्म में रोनित रॉय, भरत दाभोलकर, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपाई, यामी गौतम और अमित साध है. जो कि फिल्म में काफी बेहतरीन लगे है. ऐसे में अभिनय देखा जाए तो सभी ने कमाल का अभिनय किया है.

निर्देशन- निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मो में अलग तरह के निर्देशन के लिए जाने जाते है. वे फिल्मो में क्रॉस एंगल कैमरे का इस्तेमाल करते है. कही कही ये काफी अच्छा लगता है. लेकिन फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा फीका है जिसपर काम किया जा सकता था. संगीत-फिल्म के गाने भी ठीक है. फिल्म में अमिताभ बच्चन की आवाज में गणेश आरती अच्छी लगी है. वही गोविंदा गोविंदा गाना फिल्म के बैग्राउंड में बजता है जो काफी आकर्षक है. कुल मिलकर फिल्म का संगीत ठीक ठाक लगा है.

क्यों देखे- अगर आप अमिताभ बच्चन के फैन है और मनोज बाजपाई की एक्टिंग के कायल है तो फिल्म देखने जा सकते है. फिल्म में सभी कलाकरो का अभिनय काबिल-ए-तारीफ़ है. अच्छे अभिनय के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है.

न्यूज ट्रैक रैटिंग-फिल्म में अभिनय तो काफी अच्छा है पर कहानी फीकी सी प्रतीत होती है. वही कमजोर स्क्रीनप्ले वाली यह फिल्म दर्शको की उम्मीद पर खरी नहीं उतरती. फिर भी अभिनय के लिए फिल्म के 3 स्टार तो बनते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -