फिल्म रिव्यू: 'मदारी'
फिल्म रिव्यू: 'मदारी'
Share:

निशिकांत कामत ने इस बार सोशल थ्रिलर फिल्म 'मदारी' बनाई है। वे एक डायरेक्टर होने के साथ-साथ अच्छे राइटर और एक्टर भी हैं। उन्होंने मुम्बई मेरी जान और फोर्स जैसी फिल्में डायरेक्ट की है।

कास्ट---इरफान खान, विशेष बंसल, जिम्मी शेरगिल, नितेश पांडेय, तुषाल दल्वी, साधिल कपूर।
डायरेक्ट----निशिकांत कामत।
प्रोड्यूसर----शैलेश सिंह, इरफान खान, मदन थालीपाल, सुतापा सिकदर, शैलजा केजरीवाल।
म्यूजिक----विशाल भरद्वाज, सनी- इन्दर बावरा।
जॉनर----सोशल थ्रिलर

कहानी...

यह कहानी एक आम आदमी की जिद की है जो अपनी लाइफ में हुई एक दर्दनाक घटना के चलते पूरे सरकारी तंत्र को हिला देता है। यह आम आदमी निर्मल कुमार (इरफान खान) है, जो चीफ मिनिस्टर के बेटे को किडनैप कर लेता है और उसे छोड़ने के लिए कुछ शर्तें रखता है। फिर कहानी में अलग-अलग किरदारों की एंट्री होती है और आखिरकार फिल्म को अंजाम मिलता है, जिसे जानने के लिए आपको थिएटर तक जाना पड़ेगा।

डायरेक्शन...

फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है, लोकशन्स कमाल की हैं। इन सबके बीच कहानी का मुद्दा काफी अच्छा है जो आम आदमी के हक को दर्शाने की कोशिश करती है। बस फिल्म की रफ्तार थोड़ी और बेहतर हो सकती थी। फिल्म कभी-कभी काफी धीमी होती जाती है लेकिन इरफान की मौजूदगी फिल्म के साथ बांधे रखती है।

स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस...

एक बार फिर से इरफान खान ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। फिल्म का मुकद्दर चाहे कुछ भी हो, लेकिन इरफान की परफॉर्मेन्स आपको मिक्स्ड इमोशन्स से भर देती है। उन्होंने हर सीन में बखूबी से अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। वहीं जिम्मी शेरगिल का काम भी किरदार के हिसाब से अच्छा है। विशेष बंसल, नितेश पांडेय, तुषाल दल्वी, साधिल कपूर के साथ साथ अन्य कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है।

फिल्म का म्यूजिक...

फिल्म के म्यूजिक और खास तौर पर बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है।

देखें या नहीं...?

अगर निशिकांत कामत और इरफान खान के प्रशंसक हैं, तो एक बार जरूर देख सकते हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -