style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश / टीकमगढ़ : टीकमगढ़ जिले में मानवीय संवेदनाओं से खेलते हुए एक गरीब परिवार के दो मृतकों के शव नगर पालिका की कचरा गाड़ी में ले जाये गए। थाना प्रभारी एम.एम. शर्मा ने इस लापरवाही की जांच कराने की बात कही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बानपुर दरवाजा क्षेत्र में एक मकान की छत सोमवार-मंगलवार की रात को ढह गई।
छत के मलबा के नीचे दबकर दादी रानी बाई रैकवार और उसके पोते जीतू की मौत हो गई। मलबे को हटाकर मंगलवार को दोनों के शव बरामद किए गए। कोतवाली के थाना प्रभारी एम.एम. शर्मा ने शवों का पंचनामा कराए जाने के बाद नगर पालिका से वाहन के जरिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने को कहा।
नगर पालिका ने शवों के परिवहन के लिए कचरा फेंकने वाले वाहन को भेज दिया। शर्मा ने माना कि शवों को कचरा वाहन से भेजा गया है, यह गलती हुई है। यह कैसे हुआ इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।