‘मोटोरोला’ ने 18 महीने तक अपने डिवाइसेज़ को फ्लिपकार्ट (ई-कॉमर्स वैबसाइट) पर बेचने के बाद, अब ‘मोटोरोला’ डिवाइसेज़ को अन्य प्लेटफॉर्मस जैसे एमेज़ोन, स्नेपडील के साथ साथ एयरटेल और रिलायंस जैसे कई लार्ज प्लेटफॉर्म स्टोर पर बेचने का निर्णय लिया है। मोटोरोला के जनरल मैनेजर ‘अमित बोनी’ का कहना है फ्लिपकार्ट के साथ उनकी पार्टनशिप काफी अच्छी रही है और वह उसके साथ आगे भी काम करेंगे। उन्होने बताया की भारत मे मोटोरोला ने अच्छी ग्रोथ की है और अपने सेल्स की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए वह नए पार्टनर्स से जुड़ रहे है।
मोटोरोला कंपनी ने पिछले साल फरवरी मे फ्लिपकार्ट से पार्टनरशिप करके वापसी कर मोटों-ई, मोटों-जी, मोटों-एक्स जेसे 57 लाख डिवाइसेज़ बेचे है। खबर है की, कंपनी अपने ऑफलाइन बिजनेस की शुरुआत मेट्रो तथा बड़े शहरों से करेगी और शुक्रवार से अन्य प्लेटफॉर्म जेसे स्नेपडील,एमेज़ोन पर मोटोरोला डिवाइसेज़ की बिक्री शुरू हो जाएगी। मोटोरोला के डिवाइसेज़ अब रीटेल कंपनियो के स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।