आज भारतीय बाजार में लॉन्च होगा Moto X Style
आज भारतीय बाजार में लॉन्च होगा Moto X Style
Share:

उच्च तकनीक से लेस मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Moto X Style का यूजर्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. हाईटेक फीचर्स से लैस यह फोन भारतीय बाजार में आज लॉन्च होने वाला है. गौरतलब है की यह स्मार्टफोन US में अगस्त में 399$ की कीमत पर लॉन्च किया गया था. वही भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 26,000 रूपए तक होने की सम्भावना जताई जा रही है. अगर बात करे Moto X Style के फीचर्स की तो, इसमें 5.7 इंच की HD display है. Qualcomm Snapdragon 808 SoC के साथ ही इस स्मार्टफोन में 1.8 Ghz Hexa-core processors के साथ में 3 GB रैम है.

साथ ही यह Android 5.1.1 lollipop में उपलब्ध है. इसके साथ कुछ इन-बिल्ट फीचर्स जैसे Moto Voice, Moto Assist, Moto display, Moto actions आदि भी उपलब्ध है. Moto X Style 16/32/64 GB, तीन Storage variant में आएगा. साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड होगा जिसकी सहायता से इसकी स्टोरेज को128 Gb तक बढ़ाया जा सकेगा. 21-megapixel rear camera और 5 megapixel front camera इसे और भी खास बनाते है. साथ ही अगर पावर की बात की जाये तो फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गयी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -