style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">
नई दिल्ली : राष्ट्रीय सेवक संघ ने समाजसेवी मदर टेरेसा को दिये गये भारत रत्न के मामले में सवाल खड़े किये है। इसके पहले संघ टेरेसा की समाजसेवा पर भी सवाल उठा चुका है। संघ ने कहा कि आखिर सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को टेरेसा के दस वर्ष बाद भारत रत्न सम्मान क्यों दिया। गौरतलब है कि अंबेडकर को 1990 के दौरान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था जबकि मदर टेरेसा को अंबेडकर से दस वर्ष पहले सम्मान दे दिया गया था।