इस मदर्स डे पर अपनी माँ को समर्पित करें यह कविताएं
इस मदर्स डे पर अपनी माँ को समर्पित करें यह कविताएं
Share:

हर साल, मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है। ऐसे में इस साल मदर्स डे 9 मई को मनाया जाएगा। इस दिन सभी बच्चे अपनी माँ के लिए प्रेम जाहिर करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही कविताएं लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी मां को समर्पित कर सकते हैं।  आइए बताते हैं।

1) मां आप दोस्त हो

मां आपके अंदर मैंने एक दोस्त पाया है 
जो कभी मुझसे नहीं होता निराश 
जो मुझे कभी नहीं देख सकता उदास 
जिसे मेरे अंदर लगती है हर एक बात खास
जो मुझे खुशी देने के लिए 
दिन- रात करता रहता है प्रयास 

मां।।। 
कैसे करूं आपका शुक्रिया 
आपने पहले मुझे जीवन दिया 
फिर दुनिया भर की खुशियां 
मुझ पर लुटाकर 
बेशुमार प्यार किया 

मां।।
आपने ही तो समझाया
लड़कियां होती है
भविष्य की ठंडी छाया 
आपकी वजह से मेरा आत्मविश्वास
कभी कमजोर न हो पाया

मां, 
समाज ने हर मोड़ पर 
हम लड़कियों को धमकाया-डराया
जो कभी टूटता था हौसला
आपने ही आगे हाथ बढ़ाया

मैंने भगवान नहीं देखा मां 
पर, हर मुश्किल मोड़ पर 
आपको ही पाया
मां कैसे करूं 
आपका शुक्रिया 
जो जीवन तुमने मुझे दिया। 


2) मां के हाथ का खाना 


काम करते- करते थक जाता हूं 
कभी- कभी भूखा ही सो जाता हूं 
मैगी बनाने में आता है आलस
कभी कभी थैली वाला दूध भी 
बिना गर्म किए ठंडा पी जाता हूं 
मां उस वक्त आती है 
आपके हाथ के खाने की याद 

दो वक्त की रोटी के खातिर 
आपके घर की दहलीज
पार कर चुका हूं 
सच कहूं मां।।।
वापस आना चाहता हूं 
पर।। यहां काम के बोझ से दब चुका हूं 

शहर आए हुए मां हो चुके हैं करीब 8 साल 
लेकिन आज भी नहीं बदला आपका सवाल 
"बेटा खाना खा लिया"?

उस वक्त सोचता हूं
काश आप होती मेरे साथ 
मां बहुत ज्यादा आता है
आपके हाथ के खाने की याद 

3) मां जैसा बन रही हूं 

जैसे आप संभालती हो घर 
वैसे ही सीख रही हूं 
मां शादी के बाद 
आप जैसा बनने की 
कोशिश कर रही हूं 

जो कुछ सीखाया आपने 
अब जीवन में आपकी 
सीख से आगे बढ़ रही हूं 
मां, आप जैसा बनने की 
कोशिश कर रही हूं 


ससुराल में आप नहीं हो मेरे साथ 
अब अपनी हर परेशानी
खुद ही हल करती हूं 


मां जानकर खुश हो जाओगे आप
मैं सबकुछ अच्छे से 
मैनेज कर रही हूं 
मां सच तो ये है 
मैं इन दिनों 
आप जैसा बनने की 
कोशिश कर रही हूं

इंसानों के बाद कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में आ रहे जानवर, हालात हुए और भी चिंताजनक

अमेरिका में रह रहे भारतीय डॉक्टरों ने की भारत की मदद, जल्द आ रहे 5000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अगस्त तक कोरोना मुक्त हो जाएगा ब्रिटेन: क्लाइव डिक्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -