इस कंपनी ने दूध की कीमतों में किया इजाफा
इस कंपनी ने दूध की कीमतों में किया इजाफा
Share:

नई दिल्लीः दिल्ली में दूध की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी मदर डेयरी ने गाय की दूध की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने दो रूपये बढ़ाए हैं। कीमक बढ़कर अब 44 रूपये हो गयी है। कंपनी ने कहा है कि वह किसानों से कच्चा दूध खरीदने के लिए अधिक भुगतान कर रही है। इस वजह से उसे गाय दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कंपनी ने अन्य किसी दूध के दामों में वृद्धि नहीं की है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो तीन महीने में गाय के कच्चे दूध की खरीद पर उसे ढाई से तीन रुपये प्रति लीटर का अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस वजह से दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि छह सितंबर से गाय के दूध के आधा लीटर के पैक का दाम 23 रुपये और एक लीटर के पैक का दाम 44 रुपये प्रति लीटर होगा। माना जा रहा है कि मदर डेयरी के बाद अमूल और पराग जैसी कंपनियां भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। मदर डेयरी द्वारा दिल्ली एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की जाती है। इसमें आठ लाख लीटर गाय का दूध होता है। इस साल मई में मदर डेयरी ने दूध कीमतों में दो रुपये लीटर की वृद्धि की थी। गाय के दूध के मामले में एक लीटर के पैक में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। उस समय गाय के दूध के आधा लीटर के पैक में एक रुपये की वृद्धि की गई थी। 

इस सरकारी कंपनी के कर्मचारियों को नहीं मिले हैं दो माह से वेतन

इस कारण मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री में आया उछाल

दुनिया का यह दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी भारत में शुरू कर सकता है बिजनेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -