मई माह में सबसे अधिक सेल की गई ये स्कूटर
मई माह में सबसे अधिक सेल की गई ये स्कूटर
Share:

मई के माह में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी ज़बरदस्त सेल की गई है। इस श्रेणी में ओला S1 प्रो सबसे अधिक सेल किया गया है। यूनिट्स के बारें में बात की जाए तो मई में ओला S1 प्रो की 9,225 यूनिट्स को सेल किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री के केस में ओकिनावा का प्रेज प्रो दूसरे नंबर पर आ चुका है। एथर 450 तीसरे और TVS आईक्यूब चौथे नंबर पर रहा। जिसके साथ साथ चेतक स्कूटर 5वें नंबर पर अपना स्थान बना लिया है। यहां हम आपको बताएंगे कि मई में कौन सा स्कूटर कितना बिका, उसकी कीमत कितनी है और इसके साथ ही स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में भी बताने जा रहे है।

1. ओला S1 प्रो:- 

कीमत : 1,39,999 रुपए
टॉप स्पीड : 115 km/h
रेंज : 181 km

मई ओला की S1 प्रो सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर था। जिसके 9,225 यूनिट्स  सेल किए है। ओला की S1 प्रो सिंगल चार्ज में 181km का रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 115km/h है। S1 प्रो को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लग जाते है। जिसके साथ आपको रिवर्स मोड भी प्रदान किया है। 

2.ओकिनावा प्रेज प्रो:-

कीमत : 87,593 रुपए
टॉप स्पीड : 58 km/h
रेंज : 88 km

मई में ओकिनावा प्रेज प्रो के 7,339 यूनिट्स बिकें और इसी के साथ यह मई में सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की श्रेणी में दूसरे नंबर पर आ चुकी है। जिसको फूल चार्ज होने में मात्र 3 घंटे लगते हैं। इसका फास्ट चार्जिंग इसको दूसरे स्कूटर्स से बिलकुल अलग बना रहे है। 

ये है भारत की सबसे सस्ती फैमिली कार

Kawasaki जल्द ही पेश करने जा रही हैअपनी नई कार

मात्र इतने की आसान किस्तों में आप भी घर ला सकते है ये कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -