दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांप, बिना काटे ही हो जाती है मौत
दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांप, बिना काटे ही हो जाती है मौत
Share:

वैसे तो अपने अनेको सांप देखे होंगे कई बार बहुत जेहरीले तो कई बार आम से दिखने वाले वैसे अक्सर सांप का नाम सुनते ही लोगों की रूह तक कांप जाती है, क्योंकि इन्हें धरती के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है. वैसे तो दुनिया में सांपों की 2500-3000 प्रजातियां है. लेकिन उनमें से कुछ ही जहरीले होते हैं. भारत में जहरीले सांपों की 69 प्रजातियां ही पाई गई है, जिनमें से 29 समुद्री सांप और 40 स्थलीय यानी जमीन पर रहने वाले सांप हैं. तो आज हम दुनिया के सबसे जहरीले सांपो के बारे में.....

सी स्नेक (समुद्री सांप); आमतौर पर सी स्नेक या समुद्री सांप दक्षिण-पूर्व एशिया और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. इन्हें दुनिया का सबसे जहरीला सांप कहा जाता है. कहते हैं कि इस सांप के जहर की कुछ मिलीग्राम बूंदें ही 1000 इंसानों को मौत की नींद सुला देती हैं. हालांकि ये सांप समुद्र में ही पाए जाते हैं, इस वजह से आम इंसान इनके शिकार नहीं बन पाते है. लेकिन मछली पकड़ते वक्त मछुआरे इनका शिकार बन जाते है.

इंनलैंड ताइपन: इस प्रजाति के साप जमीन पर रहने वाला सांप होता है, जो बेहद ही जहरीला होता है. इसकी एक बाइट में 100 मिलीग्राम तक का जहर होता है जो एक झटके में 100 इंसानों को मौत की नींद सुला सकता है. इसका जहर कोबरा की तुलना में 50 गुना ज्यादा खतरनाक होता है.

इस्टर्न ब्राउन; स्नेक यह सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है, जो बेहद ही जहरीला होता है. ऐसा माना जाता हैं कि इसके जहर का 14,000वां हिस्सा ही किसी इंसान को मौत की नींद सुलाने के लिए काफी है.

फिलिपीनी कोबरा: आमतौर पर कोबरा सांप की अधिकांश प्रजातियां जहरीली ही होती हैं, लेकिन फिलिपीनी कोबरा में जितना जहर होता है, उतना किसी में नहीं होता. इस सांप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह शिकार को डंसने के बजाय उसपर दूर से जहर उगलता है. इसका जहर न्यूरो टॉक्सिक होता है, जो सीधे सांस और दिल पर असर करता है.

ब्लैक माम्बा: वही अफ्रीका में पाए जाने वाले ब्लैक माम्बा धरती पर सबसे तेज चलने वाला सांप होते हैं, जो 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा कर सकते हैं. वैसे तो ब्लैक मांबा का सिर्फ एक मिलीग्राम जहर ही किसी इंसान को मारने के लिए काफी है, लेकिन यह सांप जब किसी पर हमला करता है तो उसे लगातार 10-12 बार काटता है और 400 मिलीग्राम तक जहर उसके शरीर में छोड़ देगा.

ट्रैफिक से परेशान व्यक्ति बना रहा है खुद का हेलीकॉप्टर

देखते ही देखते कार का हुआ इतना भयानक एक्सीडेंट कि पहुँच गई ऊपर

MP के सिहोर में ग्रामीणों ने कराई अनोखी शादी, देखकर सब हो गए हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -