जयपुर : एक महिला ने 5.970 किलो के बच्चे को जन्म दिया है. इसे देश का सबसे वजनी नवजात माना जा रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला हॉस्पिटल में गोगाबाई ने बुधवार दोपहर 12:17 बजे लड़के को जन्म दिया. यह बच्चा ऑपरेशन से हुआ है. इससे पहले मणिपुर में 5.900 किलो का बच्चा पैदा हुआ था. जन्म के बाद से ही नवजात को सांस लेने में तकलीफ हो रही है जिसके चलते बच्चे को चाइल्ड केयर यूनिट में रखा गया है. वहीं गोगाबाई फिलहाल ICU में हैं. बता दें कि बच्चे की मां का भी वजन करीब 100 किलो है.
क्या है डॉक्टर का कहना?
हॉस्पिटल की डॉ. अनामिका अग्रवाल ने बताया कि आमतौर पर नवजात का वजन 2.5 से 4 किलो के बीच होता है, लेकिन गोगाबाई को देखकर लग रहा था कि बच्चा वजनी होगा. हम 4-5 किलो वजन के बच्चे के पैदा होने का अनुमान था पर जब बच्चे को वजन किया गया तो हम हैरान रह गए.
क्या है कारण?
बता दें कि नवजात का वजन ज्यादा होना मां पर निर्भर करता है. जिन महिलाओं को BP, डायबिटीज और मोटापे की शिकायत होती है, उनके बच्चे वजनी होने की संभावना रहती है.