वीडियो: आईपीएल-11 का सबसे सस्ता कप्तान
Share:

आईपीएल 11 का आगाज अब कुछ ही रोज में होने वाला है. इसके लिए खिलाडियों की बोली से लेकर टीम का चयन तक सबकुछ हो चूका है. इस बार के आईपीएल में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है. जहाँ कई खिलाड़ियों को नई टीमें मिली है तो वहीं कुछ टीमों की कमान नए कप्तान के हाथों में सौपी गई है. हर बार की तरह इस बार भी फ्रेंचाइज़िओं ने खिलाडियों के ऊपर जमकर पैसे बरसाएं. कई देशी-विदेशी खिलाड़ियों को मोती रकम अदा कर खरीदा गया. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है आईपीएल 11 सीजन के सबसे सस्ते कप्तान के बारे में..

हम बात कर रहे है दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर की. जिन्हे मात्र 2.80 करोड़ में खरीदा गया है. स्थिति यह है कि गंभीर ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, श्रेयश अय्यर जैसे कम अनुभवी खिलाड़ियों से भी कम कीमत पर खरीदे गए है. गौरतलब है कि गंभीर इससे पहले कोलकाता टीम की कमान संभाल रहे थे. तो चलिए आपको हम आपको बताएंगे कि इस बार आईपीएल में दिल्ली में क्या बदलाव देखने को मिलेगा और टीम में किन खिलाडियों पर सभी की निगाहें टिकी रहेगी....

दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ी पूर्ण जानकारी एक नजर में...

टीम- दिल्ली डेयरडेविल्स
कप्तान- गौतम गंभीर 
मुख्य कोच- पैडी अपटन

13 खिलाड़ियों की सूची...

पृथ्वी शॉ – 1.20 करोड़            (बल्लेबाज)
कॉलिन मुनरो – 1.90 करोड़     (बल्लेबाज)
ट्रेंट बोल्ट – 2.20 करोड़           (गेंदबाज)
गौतम गंभीर – 2.80 करोड़      (बल्लेबाज)
अमित मिश्रा – 4 करोड़           (गेंदबाज)
नमन ओझा – 1.40 करोड़       (विकेटकीपर बल्लेबाज) 
ग्लेन मैक्सवेल – 9 करोड़         (ऑलराउंडर)  
मोहम्मद शमी – 3 करोड़         (गेंदबाज)
कगिसो रबाडा – 4.20 करोड़     (गेंदबाज)
आवेश खान – 70 लाख           (गेंदबाज)
क्रिस मॉरिस – 11 करोड़         (ऑलराउंडर)  
श्रेयस अय्यर – 7 करोड़          (बल्लेबाज)
ऋषभ पंत – 15 करोड़            (विकेटकीपर बल्लेबाज)

इन 13 खिलाडियों में से किसी भी खिलाड़ी पर अपनी टीम को जिताने का जिम्मा सबसे अधिक रहेगा. इन खिलाड़ियों में से जिस खिलाड़ी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी वहां बखूबी अपनी टीम को सफलता दिलाने में सफल होगा. इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार दिल्ली की कप्तानी दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर संभालेंगे. गौतम गंभीर इससे पहले कोलकाता को दो बार आईपीएल खिताब जीता चुके है. 

 

IPL2018: धोनी नहीं इस खिलाड़ी की बदौलत चेन्नई का ख़िताब पक्का

अब IPL में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे रणवीर सिंह, ये है वजह

IPL 2018 वीडियो : गंभीर की दिल्ली इस रंग में आएगी नजर...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -