आप सभी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि वास्तुशास्त्र में मोरपंख सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है और मोरपंख को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में मोर-पंख में सभी देवी-देवताओं और नौ ग्रहों का वास माना जाता है और मोर पंख को यदि घर में सही ढंग से रखा जाए तो घर के वास्तुदोष के साथ ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं. अब आज हम आपको ग्रह दोषों की शान्ति के लिए मोरपंख से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे करने के बाद आप अपनी किस्मत को चमका सकते हैं. आइए बताते हैं.
सूर्य दोष शांति के लिए: अगर आप सूर्य दोष की शांति चाहते हैं तो किसी भी रविवार के दिन नौ मोर पंख लेकर और पंख के नीचे विशेष कर मैरून रंग का धागा बांध लें, इसके बाद इसे एक थाली में पंखों के साथ नौ सुपारियां रखते हुए उस पर गंगाजल छिड़के और 21 बार इस मंत्र का जाप करें- ॐ सूर्याय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:. अब सूर्य देवता को दो नारियल अर्पण करें. इससे लाभ होगा.
चंद्र दोष शांति के लिए : कहते हैं अगर कोई चंद्र दोष शान्ति चाहते हैं तो उसे सोमवार को आठ मोर पंख को लेकर, पंख के नीचे सफेद रंग का धागा बांध लें, जिसके बाद इसकों एक थाली में रखकर इसके साथ आठ सुपारियां भी रखें, इस पर गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें. ॐ सोमाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:. अब पान के पांच पत्ते चंद्रमा को अर्पित करते हुए, सफेद बर्फी का प्रसाद चढ़ा देना चाहिए. इससे लाभ होता है.
राहु दोष शांति के लिए: कहते हैं अगर कोई राहु दोष शांति चाहते हैं तो उन्हें शनिवार को सूर्य उदय से पूर्व दो मोर पंख लेकर,पंखों के नीचे भूरे रंग का धागा बांध लें और एक थाली में पंखों के साथ दो सुपारियां रखतें हुए, गंगाजल छिडकर 21 बार इस मंत्र का जाप करें. ॐ राहवे नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:. इसके बाद चौमुखा दीपक जलाकर राहु को अर्पित करना चाहिए और कोई भी मीठा प्रसाद बनाकर चढ़ा देना चाहिए. इससे लाभ होता है.
केतु दोष शांति के लिए: कहा जाता है केतु दोष शांति के लिए शनिवार को सूर्य अस्त होने के बाद एक मोर पंख लेकर पंख के नीचे स्लेटी रंग का धागा बांध देना चाहिए और एक थाली में पंख के साथ एक सुपारी रखकर गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें- ॐ केतवे नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:. इसके बाद पानी के दो कलश भरकर राहु को अर्पित कर फल का प्रसाद चढ़ा देना चाहिए.
जरूर कराएं चीटी या कौए को भोजन, होंगे महांलाभ
मनी प्लांट को पानी देने के बाद कर लें यह काम, बन जाएंगे करोड़ो के मालिक