कोरोना: इटली में चारों तरफ मौत ही मौत, 8 हज़ार के पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
कोरोना: इटली में चारों तरफ मौत ही मौत, 8 हज़ार के पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
Share:

रोम: कोरोना वायरस महामारी के कारण इटली में आठ हजार से अधिक लोगों की मौतें हो गईं हैं. लॉकडाउन हुए इटली में गुरुवार तक मरने वाले लोगों की कुल तादाद 8,165 रही, जबकि बीमारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 80,539 है. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों से यह बात निकलकर सामने आई है. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट और टेक्निकल एंड साइंटिफिक कमेटी के कोऑर्डिनेटर अगस्टिनो मियोजो के हवाले से बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले बुधावर की तुलना में कुल 4,492 ज्यादा रहे, जिसके बाद से पूरे देश में संक्रमित लोगों की तादाद 62,013 हो गई है. रात को एक टेलीविजन प्रेस वार्ता के दौरान बोलते हुए अगस्टिनो ने आगे कहा कि संक्रमित मरीजों में से 33,648 हाउस आइसोलेशन में हैं. वहीं 3,612 अस्पताल के आईसीयू में, जबकि अन्य 24,753 जनरल अस्पताल के वार्ड में एडमिट हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बुधवार की तुलना में इलाज के बाद कुल 999 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कुल 10,361 हो गई है. वहीं, बुधवार और गुरुवार के बीच 662 लोगों की जान गई है, जिसके बाद 21 फरवरी को उत्तरी इटली में पहली बार महामारी शुरू होने के बाद से मरने वालों का कुल आंकड़ा 8,165 हो गया है.

इस देश में जानबूझ कर वायरस फैलाने वाले को माना जाएगा आतंकी

आखिर क्यों बहुत कम समय में गिर गई एल्बिन कुर्ती सरकार ?

ऑस्ट्रेलिया में इस कारण क्रूज को नही मिली लंगर डालने की इजाजत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -