धान में दिखी 6 लाख टन से ज्यादा की आवक
धान में दिखी 6 लाख टन से ज्यादा की आवक
Share:

चंडीगढ़ : देश की मंडियों में धान की आवक शुरू हो चुकी है और इस दौरान यह सुनने में आया है कि हरियाणा राज्य की मंडियों में धान की आवक में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि इस बार राज्य की मंडियों में अब तक कुल 6.22 लाख टन धान की आवक देखने को मिली है. जबकि बात करें पिछले वर्ष की तो इसी माह अवधि में यह 3.64 लाख टन पर देखी गई थी. इस मामले में हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने यह कहा है कि जहाँ इस साल कुल आवक में 5.94 लाख टन धान लेवी वाला प्राप्त हुआ है वहीँ 27178 टन धान नॉन लेवी प्राप्त हुआ है.

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सरकारी एजेंसियों के द्वारा 5.42 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई है जबकि डीलर्स के द्वारा 79754 टन धान की लेवाली देखने को मिली है. यहाँ सबसे ज्यादा धान की खरीद कुरुक्षेत्र में 1.73 लाख टन देखने को मिली है. जबकि साथ ही करनाल में 1.45 लाख टन, कैथल में 1.08 लाख टन, अंबाला में 99527 टन, यमुनानगर में 41973 टन, पंचकुला में 24033 टन, फतेहाबाद में 22531 टन, सिरसा में 3698 टन, जिंद में 2758 टन और हिसार में 684 टन आवक देखने में आई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -