पाकिस्तानी हवाई हमले में 50 से ज्यादा आतंकी ढेर
पाकिस्तानी हवाई हमले में 50 से ज्यादा आतंकी ढेर
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने अफगान सीमा के कबायली इलाकों में आतंकवादियों के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए, इसमें कम से कम 50 आतंकवादीयों के मारे जाने की खबर है. इन हमलों में आतंकवादियों के ठिकानों, हथियारों और विस्फोटकों को नष्ट किया गया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'सोमवार दोपहर उत्तरी वजीरिस्तान के घरलमाई और शावल कबाइली इलाकों में तालिबान आंतकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसमें कम से कम 50 आतंकवादी मारे गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैबर क्षेत्र के राजगल में भी हवाई हमले किए गए हैं इन हमलों में 15 आतंकवादियों को निशाना बनाया गया है. ये हमले रविवार को हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है.

गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तान में एक जबरदस्त धमाका हुआ. इस हमले में पंजाब प्रांत के गृहमंत्री शुजा खानजादा की मौत हो गई थी. यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें गृहमंत्री खानजादा के कार्यालय पर आत्मघाती ने स्वयं को बम से उड़ा लिया. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी द्वारा ली गई है. हमले में करीब 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इससे पूर्व भी 14 जुलाई को उत्तरी वजीरिस्तान के अलवरा क्षेत्र में हुए हवाई हमलो के दौरान 14 आतंकवादी ढेर हुए थे. यह क्षेत्र तालिबान व अलकायदा आतंकवादियों का प्रमुख गढ़ बना हुआ है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -