छत्तीसगढ़: रोजगार के अभाव में 1 लाख 67 हजार लोग कर चुके है पलायन
छत्तीसगढ़: रोजगार के अभाव में 1 लाख 67 हजार लोग कर चुके है पलायन
Share:

छत्तीसगढ़ की एक रिपोर्ट के अनुसार रोजगार के अभाव में हर साल हजारों लोग छत्तीसगढ़ से पलायन करने पर मजबूर हो रहे है. हाल ही कांग्रेस सदस्य बृहस्पत सिंह के एक सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि 2014 से लेकर अभी तक करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग छत्तीसगढ़ से पलायन कर चुके है. हालाँकि अजय चंद्राकर ने इस बात को नकार दिया है कि इन पलायन की वजह रोजगार है.

पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2018-19 में 15 जून की स्थिति में 30,622 ,वर्ष 2014-15 में 53502, वर्ष 2015-16 में 44029, वर्ष 2016-17 में 44357, वर्ष 2017-18 में 48024 एवं वर्ष 2018-19 में 15 जून तक 30622 लोगों ने पलायन किया है. इस हिसाब से देखा जाए तो अब तक यहाँ पर 2014 के बाद से कुल 167032 लोग पलायन कर चुके है. 

वहीं इन पलायनों में राज्य सरकार से ज्यादा केंद्र सरकार की भूमिका सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार खुद पंचायत मंत्री ने इस बात की जानकारी दी है कि 2014 से लेकर 2018 जून तक की अगर बात की जाए तो छत्तीसगढ़ शासन को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आपदा प्रबंधन के तहत केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि अब तक नहीं मिली है. हालाँकि छत्तीसगढ़ के हाल सन 2000 के बाद से कुछ ऐसे ही बने हुए है. यही कारण है कि यहाँ पर नक्सलियों का जमावड़ा भी लगा रहता है.

मदरसों में ड्रेस कोड और योगी के मंत्रियो की बयानबाजियां

मंदसौर रेप: आरोपियों के लिए जेल में भी जगह नहीं

विदेशी सड़कों से बेहतर जानलेवा है मप्र की सड़के, वीडियो में देखे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -