दुनियाभर में कोरोना से रिकवरी के मामले हुए अधिक, जाने क्या है संक्रमण के आंकड़े
दुनियाभर में कोरोना से रिकवरी के मामले हुए अधिक, जाने क्या है संक्रमण के आंकड़े
Share:

विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर निरंतर जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे दुनिया में 89,451,806 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 1,924,037 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोविड को मात देकर अब तक 64,103,954 करोड़ लोग ठीक हो गए है। वहीं सक्रिय मामलों की  तादाद 23,423,815 है। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी प्रथम स्थान पर बना हुआ है।

संयुक्त अरब अमीरात में 2,998 नए मामले और 5 नई मौतें, ऑस्ट्रिया में 2,278 नए मामले और 46 नई मौतें, स्लोवेनिया में 1,843 नए मामले और 26 नई मौतें, बेलारूस में 1,767 नए मामले और 9 नई मौतें,  पोलैंड में 10,548 नए मामले और 438 नई मौतें, बांग्लादेश में 692 नए मामले और 22 नई मौतें, स्लोवाकिया में 4,072 नए मामले और 48 नई मौतें, एस्टोनिया में 556 नए मामले और 8 नई मौतें, इंडोनेशिया में 10,046 नए मामले और 194 नई मौतें, हंगरी में 2,716 नए मामले और 114 नई मौतें, लिथुआनिया में 1,641 नए मामले और 52 नई मौतें, रूस में 23,309 नए मामले और 470 नई मौतें, फिलीपींस में 1,952 नए मामले और 34 नई मौतें, मंगोलिया में 13 नए मामले, कजाकिस्तान में 843 नए मामले, ऑस्ट्रेलिया में 11 नए मामले, बोलीविया में 2,263 नए मामले और 24 नई मौतें, दक्षिण कोरिया में 641 नए मामले और 19 नई मौतें, मेक्सिको में 14,362 नए मामले और 1,038 नई मौतें, चीन में 33 नए मामले. 

जंहा इस बात का पता चला है कि  विश्व में कोविड-19 से सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है, यहां अब तक 22,456,902 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 13,259,949 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 378,149 लोगों की अबतक जानें जा चुकी है। जिसके अतिरिक्त दूसरे स्थान पर भारत है जहां अब तक 1,04,32,526 संक्रमित पाए जा चुके है। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,50,835 लोगों की जाने जा चुकी है। हालांकि, राहत की बात ये है कि 1,00,55,935 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,21,447 है।

ओंकारेश्वर में आ रहा है दुनिया का सबसे बड़ा सोलर फ्लोटिंग प्लांट

जेफ बेजोस है दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी

स्पेन की राजधानी में स्कूलों के आगे से हटाई गई बर्फ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -