CAA प्रोटेस्ट में शामिल होना इमरान प्रतापगढ़ी को पड़ा महंगा, प्रशासन ने भेजा एक करोड़ का नोटिस

CAA प्रोटेस्ट में शामिल होना इमरान प्रतापगढ़ी को पड़ा महंगा, प्रशासन ने भेजा एक करोड़ का नोटिस
Share:

लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी 29 जनवरी से धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. इमरान प्रतापगढ़ी पर मुरादाबाद में लागू धारा-144 का उल्लंघन करने का भी इल्जाम है.

मुरादाबाद जिला प्रशासन ने इमरान प्रतापगढ़ी को एक करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में 1 करोड़ 4 लाख 8 हजार रुपये के जुर्माने की बात कही गई है. यूपी के मुरादाबाद जिले में CAA और NRC के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हुए थे. प्रशासन ने मुरादाबाद के ईदगाह में जारी प्रदर्शन पर 13 लाख 42 हजार प्रति दिन के हिसाब से जुर्माने का नोटिस जारी किया है. मुरादाबाद प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस में इस प्रदर्शन को सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा करार दिया गया है.

प्रशासन के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के दौरान हर दिन कानून-व्यवस्था पर धन खर्च हो रहा है. मुरादाबाद के अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने अब तक 144 लोगों को इस प्रकार का नोटिस जारी किया है. इसमें सबसे अधिक राशि इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ जारी नोटिस में लिखी हुई है. प्रशासन ने शहर के सभी दूसरे लोगों को भी जुर्माने का नोटिस भेजा है.

सरकारी बैंकों के 'मेगा मर्जर' की नोटिफिकेशन जारी होने में नहीं होनी चाहिए देरी

NRC पर बोले अशोक गहलोत, कहा- यदि डिटेंशन कैंप जाना पड़ा तो सबसे पहले मैं जाऊंगा

कोरोना वायरस के चलते सोने की कीमतों में लगी आग, जानिए क्या है आज के भाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -