ठण्ड में खाए गरमा गरम मूली के पराठे
ठण्ड में खाए गरमा गरम मूली के पराठे
Share:

वैसे तो लोग अधिकतर मूली को सलाद के रूप में ही खाते है. लेकिन कुछ लोगो को खास तौर पर बच्चो को मूली पसंद नहीं होती हैं. ऐसे में मूली के पराठे बनाना एक समझदारी की बात होगी. यह पराठे टेस्टी होने के साथ साथ हेल्थी भी होते हैं. तो आइए जानते हैं इन स्वादिष्ट मूली के पराठों को कैसे बनाया जाए.

सामग्री:

भरने के लिए :
4 कप मूली, कद्दूकस की हुई
1 चम्मच तेल + परांठे तलने के लिए और तेल
1/4 चम्मच अजवाइन
1/2 चम्मच जीरा
1 चम्मच अदरक की लेई
2 हरी मिर्च, कटी हुई
1 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
गर्म मसाला – 1/2 चम्मच
अमचूर पाउडर (सूखे आम का पाउडर) - 1/2 चम्मच
स्वादानुसार नमक

बाहरी सतह के लिए :
1-1/2 कप चपाती आटा(गेहूं का आटा)
2 चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक
1/2 कप पानी

विधि:

एक कटोरी में कद्दूकस की हुई मूली लेकर उसमे नमक छिड़कें और १०-15 मिनट के लिए अलग रख दें. अब इसका सारा पानी निचोड़ लें. मध्यम आंच पर पेन रख कर उसमे एक चम्मच तेल डाले. तेल गर्म होने पर जीरा और अजवाइन मिलाएँ, और उन्हें सेक ले. अदरक की लोई, हरी मिर्ची और निचोड़ी हुई मूली इसमें डालें. ऊपर से लाल मिर्च का पाउडर, आमचूर और गर्म मसाला भी डालें. इन सब को अच्छी तरह से मिलाएं. इसे पानी सूखने तक पकाए. जब पक जाए तो गैस बंद कर ठंडा होने को रख दे. 

जब यह ठंडा हो रहा हो तो आटा गूँथने की तैयारी कर लें. आटा में नमक और तेल और पानी मिलकर मुलायम आटा गूथ लें. इस आटे को 15 मिनट तक रखे रहने दे. गुंथे हुए आटे की लोई बना कर हाथों से चपटा कर ले. अब इसमें मूली का भरवा मसाला भरे और घी या तेल लगाकर तवे पर पराठा सेक ले. 

अब आप इन गरमागरम मूली के पराठों को नाश्तें में चटनी या आचार के साथ मेहमानो को दे सकते हैं. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -