निर्धारित समय से तीन दिन पहले आएगा मानसून
निर्धारित समय से तीन दिन पहले आएगा मानसून
Share:

नई दिल्ली : गर्मी से परेशान हो रहे लोगों के लिए सुकूनदायक खबर यह है कि केरल में इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून के 29 मई को दस्तक देने की संभावना जताई गई है . मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून तीन दिन पहले 29 मई को ही केरल में दस्तक दे देगा.

बताया जा रहा है कि केरल में समय से पहले मानसून आने से देश के अन्य हिस्सों में भी यह समय से एक-दो दिन पहले पहुंचने की सम्भावना व्यक्त की गई है. इससे भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को निश्चित ही राहत मिलेगी. बता दें कि उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान और दक्षिणी प्रायद्वीप पर मानसून से पहले की बारिश सहित छह कारकों के आधार पर मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जारी किया है.जिसमें दो -चार दिन का फर्क हो सकता है .

गौरतलब है कि वहीं दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आई एमडी) केअनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी-तूफान का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी का मौसम बना रहेगा. देश के कई हिस्सों में सप्ताहंत तक और ज्यादा आंधी-तूफान आने के आसार बन रहे हैं.

यह भी देखें

उत्तर भारत में खतरा टला नहीं है- मौसम विज्ञान

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे रहेंगे भारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -