बढ़ती महँगाई में बचत कैसे करे ?
बढ़ती महँगाई में बचत कैसे करे ?
Share:

आजकल के प्रतिस्पर्धी और उपभोगतावादी संस्कृति में जंहा हर बात में पैसा लगता है, और न चाहे भी खर्चो पर लगाम लगाना असंभव सा हो जाता तब हर आदमी सोचता ,है ऐसा क्या करे की खर्चा कम हो ताकि सीमित कमाई में अच्छी तरह से जीवन जिया जा सके, तो इसका एक ही उत्तर अहि जब कमाई काम और खर्च अधिक हो, और कमाई को हरसंभव कोशिश करने के बाद भी बढ़ाया न जा सके तो खर्च कम कर, बचत पर ध्यान दें  |

आज हम आपको बढ़ती महँगाई में बचत कैसे करे के छोटे पर कारागार उपाय बताते है -

1 क्रेडिट कार्ड का उपयोग बेहद ज़रूरी होने पर ही करे|

2 घर में बिजली के खर्च को काम करने के लिये एनर्जी सेविंग ट्यूबलाइट, बल्ब, और अन्य घरेलु उपकरण खरीदे|

3 सोलर एनर्जी का उपयोग करे|

4 सुबह जल्दी उठे, सैर पर जाये , एक आदर्श दिनचर्या का पालन करे, ये स्वस्थ दिनचर्या आपके स्वास्थ को अच्छा रखेगी और बिमारियों पर होनेवाले खर्च को कम करेगी |

5  अगर किसी तरह की नशे की लत हो तो उसका उपाय करे, जिस घर में नशे के आदि लोग रहते हो उस घर में पैसा कभी नही टिकता |

6 व्यर्थ का दिखावा न करे, दिखावे के चक्कर में अधिक धन व्यय न करे, अपनी मानसिकता बना लें के जितनी चादर हो उतना ही पैर पसारे , इसका मतलब ये नहीं की हर बात में कंजूसी करे, पर एक संतुलित सोच के साथ मर्यादित जीवनशैली अपनाते हुए धन की बचत और खर्च के विषय में समझदारी से निर्णय लें  |

7 आप अपना एक प्लान या बजट बनायें जो Monthly Basis और Daily Basis पर बनना चाहिए। सबसे पहले पूरे महीने का प्लान बनायें कि महीने में आपको कितना किस चीज पर खर्च करना है, कितना बचत करना है आदि। इसके बाद इसी तरह आप रोज का प्लान बनायें। बजट बनाने के बाद इसका नियमित रूप से पालन करें।

8  अगर आपको पैसे बचाने हैं तो बैंक में एक RD Account जरूर खुलवायें। ऐसा करने से आप हर महीने कुछ पैसे जरूर बचा सकेंगे और साथ ही आपको बैंक से ब्याज (Bank Interest) भी मिलेगा। RD में पैसा Deposit करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके दिमाग में यह रहता है कि मुझे हर महीने पैसे जरूर बचाने हैं जिससे मैं RD में पैसे जमा कर सकूँ|

9 शॉपिंग पर जाते समय एक लिस्ट जरूर बनायें,और इस लिस्ट का पालन करें| आप चाहे तो ऑनलाइन शॉपिंग करें ऑनलाइन शॉपिंग से बहुत फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इससे आपको डिस्काउंट मिल जाता है और आपको कोई भी चीज बाजार भाव से सस्ते में मिल जाती है जिससे आप अपना पैसा बचा सकते हैं।इसे यातायात का खर्च बचेगा और समय भी |

10 इंटरनेट का प्रयोग करने से भी आप बहुत से पैसे बचा सकते हैं। यदि आप न्यूज़ पेपर पढ़ते हैं तो आप इसकी जगह इंटरनेट पर इ-न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं। यदि आप कोई बुक या मैगजीन पढ़ना ) चाहते हैं तो उसे मत खरीदो और इंटरनेट से  डाउनलोड करके उसे पढ़ सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से ब्लोग्स हैं जिनको आप नियमित रूप से पढ़ सकते हैं। इंटरनेट से शॉपिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन कोई सलाह भी ले सकते हैं। इन सभी से आपका बहुत कम खर्च आएगा और आप बहुत से पैसे बचा लेंगे |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -