बिहार और झारखण्ड में 'कहर' से मची भारी तबाही
बिहार और झारखण्ड में 'कहर' से मची भारी तबाही
Share:

गौरव झा अभिनीत भोजपुरी फिल्म कहर का भव्य प्रदर्शन पहले 21 सितम्बर को होना था, लेकिन अब यह फिल्म 28 सितम्बर को बिहार, झारखण्ड में रिलीज हुई है. कहा जा रहा है कि नाम की तरह ही फिल्म बिजनेस भी कर रही है. नाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई हैरत अंगेज, रोमांच, मारधाड़, रोमांस एवं हास्य से भरपूर यह फिल्म 'कहर' दर्शकों का बहुत मनोरंजन करते हुए दिखाई दें रही है. फिल्म लगातार लोगों को मंत्रमुग्ध करने में जुटी हुई है. 

इस एक्ट्रेस ने कहा- कैच करले मेरी जवानी, वीडियो देखते ही टूट पड़े फैंस

कहर की बंपर ओपनिंग ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अच्छी कहानी व बेहतरीन अदाकारी, फुल इंटरटेनमेंट पैकेज वाली दर्शकों की पहली पसंद बन जाती है. बता दें कि 21 सितंबर से इस फिल्म का वितरण बिहार, झारखंड में खुशी फिल्म्स के सुबोध कुमार द्वारा किया जा रहा था, लेकिन किसी कारणवश यह शुक्रवार को रिलीज हुई. वितरकों का मानना है कि फिल्‍म ‘कहर’ आने वाले दिनों में और बेहतर कारोबार करेगी. फिल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी एंटरटेन ने यू ट्यूब पर रिलीज किया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. ट्रेलर के पहले फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ था, जिसमें नायक का रौद्र रूप नजर आया था. 

सुपरस्टार कल्लू ने प्रियंका सिंह से कहा-खटिया करके खड़ा करले आड़ा', वीडियो वायरल

फिल्म कहर में मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत आदि हैं. 'कहर' फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं. वहीं कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय का है. संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे है. 

 

यह भी पढ़ें...

हकीकत में 'कहर' ने मचाई तबाही, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल ?

28 सितंबर को 'कहर' में डूब जाएंगे देश के ये दो राज्य

देश के इन दो राज्यों में 21 सितंबर से 'कहर' देगा दस्तक, गवाह बनेगा भोजपुरी सिनेमा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -