शरीर पर यदि है तिल तो, मिले ऐसा प्रतिफल

व्यक्ति के शरीर पर तिल होता है लेकिन यह तिल भी शुभ और अशुभ फल देता है। वैसे तो शरीर पर तिल पर लोग विशेष रूप से ध्यान नहीं देते है, परंतु ज्योतिष शास्त्र में तिल का फल होना बताया गया है। आईए जानते है किस अंग का तिल, किस तरह का फल देता है।

-यदि आपकी बायीं भुजा पर तिल हो तो आपका स्वभाव झगड़ालू हो सकता है।

-नाक पर तिल होने से आप हमेशा यात्रा पर जाते रहते है।

-छाती की दाहिनी तरफ तिल होने से व्यक्ति अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करता है।

-छाती की बायीं ओर तिल होने से पत्नी से पटरी कम ही बैठती है।

-कमर में तिल होने से शारीरिक परेशानी बनी रहती है।

-पेट पर यदि तिल है तो ऐसा व्यक्ति अच्छे स्वादिष्ट भोजन करने का हमेशा इच्छुक होता है।

-दाहिनी हथेली पर तिल वाला व्यक्ति बलवान होता है।

-बायीं हथेली पर तिल अर्थात खर्चीला व्यक्ति। -बाईं आॅंख पर तिल स्त्री से कलह की संभावना बनी रहती है।

-होंठ पर तिल अर्थात विषय वासना में रत रहना। -कान पर तिल का मतलब ज्योतिष शास्त्र में अल्पायु से होता है।

खोले धन के आगमन के द्वार

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -