4 साल पुराने 'इस' ट्वीट में गिरफ्तार हुए मोहम्मद ज़ुबैर, 3 महीने में अकाउंट में आए 50 लाख
4 साल पुराने 'इस' ट्वीट में गिरफ्तार हुए मोहम्मद ज़ुबैर, 3 महीने में अकाउंट में आए 50 लाख
Share:

नई दिल्ली: विवादित न्यूज़ पोर्टल Altnews के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को सोमवार को अरेस्ट कर लिया गया है। ज़ुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इल्जाम है। जुबैर को फिलहाल एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। अब ज़ुबैर को मिलने वाली फंडिंग और डोनेशन की छानबीन भी शुरू हो सकती है। जुबैर को सोमवार शाम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया था। 

डिप्टी पुलिस कमिश्नर (साइबर सेल) केपीएस मल्होत्रा ने जानकारी दी है कि इस महीने की शुरुआत में जुबैर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ IPC की धारा 153A  (दो समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर कोई काम करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि जुबैर को जिस ट्वीट के लिए अरेस्ट किया गया है, वो 2018 में किया गया था। इसी महीने दिल्ली पुलिस को एक ट्विटर यूजर ने जुबैर के 2018 के उस ट्वीट को लेकर शिकायत भेजी थी।

2018 में मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में 'हनुमान होटल' लिखा हुआ था। इस तस्वीर को साझा करते हुए जुबैर ने कैप्शन में लिखा था, '2014 से पहले: हनीमून होटल। 2014 के बाद: हनुमान होटल।' 2014 से ज़ुबैर का तात्पर्य मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले और उसके बाद से था। जुबैर के इस ट्वीट पर हनुमान भक्त @balajikijain ने विरोध दर्ज कराया था। @balajikijain ने 19 जून को शिकायत करते हुए लिखा था कि, 'हमारे भगवान हनुमान जी को हनीमून से जोड़ना हिंदुओं का स्पस्ट रूप से अपमान है, क्योंकि हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं। कृपया इस आदमी के खिलाफ कार्रवाई करें।'

इस शिकायत पर 20 जून को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने जुबैर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। मामला दर्ज होने के 7 दिन बाद 27 जून की शाम को जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अरेस्ट कर लिया। उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। साइबर सेल से संबंधित सूत्रों ने जानकारी दी है कि जुबैर के बैंक अकाउंट में तीन माह में 50 लाख रुपये से अधिक धन आया है। अब पुलिस यह जांच करने जा रही है कि ज़ुबैर को ये पैसे कहाँ से मिले और इसका इस्तेमाल किस चीज़ में होना था। 

हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने के लिए किस तरह Fake News चलाते हैं मोहम्मद ज़ुबैर, देखें ये मामला

नूपुर शर्मा करे तो ईशनिंदा, लेकिन वही काम अगर 'मोहम्मद ज़ुबैर' करे तो...

अरविंद केजरीवाल को लेकर भी 'Fake News' फैला चुके हैं मोहम्मद ज़ुबैर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -